इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म करने के बाद भारतीय टीम घर वापसी कर चुकी है। टीम इंडिया के खिलाड़ियों को कुछ समय के आराम के बाद आगामी सीरीज में भी भाग लेना है। जहां सितंबर के महीने में एशिया कप का आयोजन किया जाएगा तो वहीं इससे पहले भारतीय खिलाड़ियों को घरेलू मैदान पर खेली जाने वाली दिलीप ट्रॉफी का भी हिस्सा बनना है। भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस मुकाबले को लेकर T20 के नियमित कप्तान सूर्यकुमार यादव को लेकर के एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ बदलेगा भारत का T20 कप्तान
जब से रोहित शर्मा ने T20 फॉर्मेट से संन्यास लिया है तब से बीसीसीआई ने भारतीय T20 टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में दी है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया है। लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज से पहले मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि सूर्यकुमार यादव को हटाकर बीसीसीआई गिल को यह कप्तानी सौंप सकती है। दरअसल कप्तानी पद संभालने के बाद सूर्य के प्रदर्शन में काफी गिरावट देखने को मिली है ।
शुभ्मन गिल संभालेंगे टीम इंडिया की कमान
भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली T20 सीरीज का पूरा शेड्यूल भी सामने आ चुका है। भारत को अगले साल सितंबर में 5 मैचों की T20 सीरीज खेलनी है। जिसके लिए बीसीसीआई ने सूर्यकुमार यादव से टीम की कमान छीनकर गिल को टीम का कप्तान नियुक्त करने के बारे में सोचा है। गिल की कप्तानी में हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। जिसको देखते हुए एक बार फिर बीसीसीआई गिल पर भरोसा जाता सकती है।
गिल की कप्तानी में रजत पाटीदार अर्जुन-सुयश की खुली किस्मत
वेस्ट इंडीज के खिलाफ T20 सीरीज के लिए बीसीसीआई सीनियर और युवा दोनों ही खिलाड़ियों के कॉन्बिनेशन के साथ टीम बनाने के बारे में विचार कर रही है। खबरों की माने तो बीसीसीआई वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में युवा खिलाड़ी अर्जुन तेंदुलकर, रजत पाटीदार और सुरेश शर्मा को मैदान पर उतर सकती है। इन खिलाड़ियों को T20 में भी डेब्यू करने का मौका मिलेगा तो वही ईशान किशन की भी वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम में वापसी होती हुई दिखाई दे रही है।
वेस्टइंडीज T20 सीरीज के लिए संभावित भारतीय टीम
शुभ्मन गिल, अक्षर पटेल, संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हर्षित राणा, हर्षदीप सिंह, शर्मा, अर्जुन तेंदुलकर, यश दयाल।