WCL 2025:: भारत और पाकिस्तान जल्दी क्रिकेट के मैदान में एक दूसरे से भिड़ते हुए दिखाई देने वाले हैं। हालांकि इस मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के जनवरी खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई देंगे। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला वर्ल्ड चैंपियनशिप का लीजेंड्स टूर्नामेंट (WCL 2025) के तहत खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के दूसरे सीज़न की शुरुआत 18 जुलाई से हो रही है और WCL 2025 का आयोजन इंग्लैंड में किया जा रहा है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान युवराज सिंह एक बार क्रिकेट के मैदान पर अपना कोहराम मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वह टीम की कप्तानी करते हुए भी नजर आने वाले हैं।
WCL 2025: 20 जुलाई को पाकिस्तान से होगी भिड़ंत
दरअसल भारतीय टीम की बात करें तो इसमें कई सारे धाकड़ खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। शिखर धवन भी टूर्नामेंट में अपना डेब्यू दर्ज कर रहे हैं। जबकि दो खिलाड़ियों के अलावा इंडिया चैंपियंस टीम (WCL 2025) में रॉबिन उथप्पा भारतीय रायडू सुरेश रैना, इरफान खान, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, पीयूष चावला जैसे कई सारे खिलाड़ी को टीम का हिस्सा बनाया गया है।
इस खिलाडियों की मौजूदगी में चैंपियंस की टीम काफी ज्यादा मजबूत दिखाई दे रही है। हालांकि टीम में कई सारे ऑलराउंडर खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है। टीम को अपना पहला लीग मुकाबला पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ 20 जुलाई को खेलना है। जिसके बाद टीम दूसरा मुकाबला साउथ अफ्रीका चैंपियंस के खिलाफ 22 जुलाई को खेलेगी।
सूर्या नहीं एक ओवर में 6 छक्का ठोकने वाला बना कप्तान
इस सीजन में इंडिया चैंपियंस टीम (WCL ) की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी शिखर धवन उथप्पा यूसुफ पठान और जबकि टीम में कई सारे ऑल राउंडर पर खिलाड़ी भी मैदान पर खेलते हुए दिखाई देंगे। टीम के गेंदबाजी की जिम्मेदारी हरभजन सिंह, विनय कुमार, सिद्धार्थ ,वरुण औरन जैसे खिलाड़ी संभालते हुए दिखाई देने वाले हैं तो वही टीम की कप्तानी एक बार फिर युवराज सिंह के हाथों में है।
डिफेंडिंग चैंपियन है भारतीय टीम
दरअसल पिछले सीजन की तरह से इस सीजन में 6 टीमें हिस्सा ले रही है। यह टूर्नामेंट राउंड रोबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा। अंक तालिका में टॉप 4 रहने वाली टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी पिछले सीजन इंडिया चैंपियंस ने ख़िताब को अपने नाम किया था और फाइनल मुकाबले में इंडिया ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त देकर ट्रॉफी जीती थी।
वर्ल्ड चैंपियनशिप का लीजेंड्स सीजन 2 के लिए भारतीय टीम
युवराज सिंह (कप्तान), शिखर धवन, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, पीयूष चावला, स्टुअर्ट बिन्नी, गुरकीरत मान, विनय कुमार, सिद्दार्थ कौल, वरुण एरॉन, अभिमन्यु मिथुन, पवन नेगी
ALSO READ:बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से पहले मिला नया कोच, इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को मिली बड़ी जिम्मेदारी