Nishan Peiris

न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को 63 रनों से हराकर 1-0 से सीरीज में बढ़त हासिल कर ली है. श्रीलंका क्रिकेट के इस जीत के साथ ही टीम के लिए एक बुरी खबर भी सामने आई है. दूसरे टेस्ट से पहले टीम के तेज गेंदबाज विश्वा फर्नांडो (Vishwa Fernando) चोटिल होकर बाहर हो गए हैं और उनकी जगह ऑफ स्पिनर निशान पीरिस (Nishan Peiris) को टीम में शामिल किया गया है.

विश्वा फर्नांडो अभ्यास के दौरान हुए चोटिल, पुरे सीरीज से बाहर

श्रीलंका के तेज गेंदबाज विश्वा फर्नांडो को कल अभ्यास के दौरान दाहिने हैमस्ट्रिंग में जकड़न महसूस हुई और उन्हें रिहैब के लिए हाई परफॉर्मेंस सेंटर भेजा गया. इसके बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी कर इस बात की जानकरी दी. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपने बयान में कहा कि

‘विश्वा फर्नांडो को अभ्यास के दौरान दाएं हैमस्ट्रिंग में जकड़न हो गई थी. इसलिए उन्हें रिहैब के लिए हाई परफॉर्मेंस सेंटर भेज दिया गया है. उनकी जगह 27 वर्षीय दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर निशान पीरिस को टीम में शामिल किया गया है.’

विश्वा फर्नांडो के न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर होने के बाद उनकी जगह ऑफ स्पिनर निशान पीरिस को टीम में शामिल किया गया है, जिन्होंने अभी तक श्रीलंका के लिए कोई भी मैच नहीं खेला है.

पिछले मैच में विश्वा ने किया शानदार प्रदर्शन

विश्वा फर्नांडो की बात करें तो न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में वो श्रीलंका टीम का हिस्सा रहे थे और उन्होंने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. विश्वा फर्नांडो ने पिछले मैच में 86 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए थे.

अब बात करें उनकी जगह श्रीलंका टीम में शामिल किए गये ऑफ स्पिनर निशान पीरिस की तो उन्होंने अब तक श्रीलंका के लिए अंतरराष्ट्रीय डेब्यू नही किया है, लेकिन उनका प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में शानदार रहा है. निशान पीरिस ने 41 फर्स्ट क्लास मैचों में 24.37 की शानदार औसत से 172 विकेट लिए हैं.

ALSO READ: पहले टेस्ट में जीत के बाद जारी हुआ ICC रैंकिंग, विराट-रोहित को बम्पर नुकसान, गिल-पंत-यशस्वी को जबरदस्त फायदा, लगाई बम्पर छलांग