वीरेंद्र सहवाग ने चुने IPL के अब तक 10 महान बल्लेबाज के नाम, सूर्या समेत इन 3 धुरंधर बल्लेबाजों को किया बाहर
वीरेंद्र सहवाग ने चुने IPL के अब तक 10 महान बल्लेबाज के नाम, सूर्या समेत इन 3 धुरंधर बल्लेबाजों को किया बाहर

कभी क्रिकेट के दिग्गाज और विस्पोटक बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग ने हाल में क्रिकबज के साथ बात करें हुए IPL इतिहास के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों को चुना है। जिनके आगे किसी भी गेंदबाज की नहीं चल पाती है। इस टॉप 10 लिस्ट में वीरेंद्र सहवाग ने सबसे पहला नाम क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को रखा है। उन्होंने सचिन को लेकर यह कहा कि- सचिन तेंदुलकर को कोई भी नहीं भुल सकता है। उन्होंने भारत को कई सारे मैचों में जीत दिलाई है।

वीरेंद्र सहवाग ने इन महान बल्लेबाज को चुना

सहवाग ने दूसरे नंबर पर क्रिकेट के किंग कहे जाने वाले विराट कोहली का नाम बता है। उन्होंने ने कहा कि विराट कोहली ने भले ही अभी तक एक भी ट्रॉफी नहीं जीती है लेकिन उनके नाम कई बार ऑरेंज कैप का खिताब आया है। तीसरे नंबर पर जो नाम है वह रोहित शर्मा का है। जिन्हें फैंस हिटमैन के नाम से भी बुलाते हैं। रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में मुंबई को 5 बार IPL ट्रॉफी जिताई है। इसी के साथ ही सहवाग ने रोहित को लेकर यह बात भी लोग की वह मैदान में काफी कमाल के शतक भी मारते हैं।

चौथे नंबर के प्लेयर की बात करें सहवाग ने इस स्थान पर सुरेश रैना को जगह दी है. बता दें कि सुरेश रैना को मिस्टर IPL माना जाता है। जो कि IPL की टीम CSK के बेहतरीन बल्लेबाज है। इसी के साथ ही सहवाग ने पांचवें स्थान पर सहवाग ने MS छोनी के बारे में बताया है जिन्हें फैंस थाला के नाम से भी जानते हैं। CSK को अपनी कप्तानी में MS धोनी ने कई सारी ट्रॉफी जिताई हैं।

इन बल्लेबाजों के सामने गेंदबाज भी है कांपते

इसके अलावा छठे नंबर पर IPL के महान और खतरनाक बल्ले बाज शिखर धवन को रखा है उन्होंने कहा की शिखर धवन मेरे साथ खेलते थे वह साथी थे हमारे उन्होंने दिल्ली के साथ अपनी IPL की शुरुआत की थी।

7वें नंबर के खिलाड़ी की बात करें तो वीरेंद सहवाग ने 7वें नंबर पर गौतम गंभीर का नाम लिया है. उन्होंने गैतम गंभीर के बारे में बताया की गौतम गंभीर ने IPL की दो ट्रॉफी को अपने नाम किया था। गैतम गंभीर ने दिल्ली और KKR के लिए अपनी काम की बल्लेबाजी की है। इसी के साथ ही 8वें नंबर पर खुद वीरेंद्र सहवाग जिन्होंने दिल्ली के लिए अपनी काफी खतरनाक बल्लेबाजी की है। जिसके चलते दिल्ली दो बार तक IPL के सेमीफाइन में पहुंची थी लेकिन वह जीत नहीं पाई थी।

गिल, सूर्यकुमार और संजू सैमसन को लिस्ट से किया बाहर

इसके बाद 9वें नंबर के बारे में बात करें तो वह KL राहुल है सहवाग ने बताया कि KL राहुल ने भी IPL में अपना काफी अच्छा खासा प्रदर्शन दिया है। उन्होंने कहा की kl राहुल ने कुछ पारियां तो ऐसी भी खेली हैं जिन्हें लोग कभी भी नहीं भूल सकते हैं। लास्ट और 10 नंबर पर वीरेंद सहवाग ने युसूफ पठान का नाम लिया है।

सहवाग ने बताय की युसूफ पठान ने 37 गेंदों में 100 रन बना कर एक कमाल की बल्लेबाजी की है। जिसके लिए मैं उनका नाम इस लिस्ट में शामिल कर रहा हूं। लेकिन सहवाग ने इस लिस्ट में शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन का नाम नहीं लिया है जिसके बाद फैंस काफी ज्यादा हैरान हैं।

ALSO READ:IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ सरफराज खान का कटा पत्ता, उनकी जगह गंभीर के 2 फेवरेट खिलाड़ी को एंट्री पक्की!