Virendra Sehwag: पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) का आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. पाकिस्तान को ग्रुप लीग के 4 में से 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा और इसके वजह से उनका आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 में पहुंचने का सपना टूट गया.
पाकिस्तान टीम को पहले यूएसए (USA) और फिर भारतीय टीम (Team India) से शिकस्त का सामना करना पड़ा. इन दोनों टीमों की हार की वजह से इन दोनों टीमों ने तो सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर लिया, लेकिन पाकिस्तान का सफर टी20 विश्व कप 2024 में यहीं खत्म हो गया.
पाकिस्तान के शर्मनाक प्रदर्शन पर भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) ने टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) पर निशाना साधा है और उन्हें पाकिस्तान टी20 टीम से बाहर का रास्ता दिखाने की बात कही है.
Virendra Sehwag ने कहा टी20 खेलने लायक नहीं हैं बाबर आजम
भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) ने कहा कि पाकिस्तान के मौजूदा कप्तान बाबर आजम के अंदर टी20 क्रिकेट खेलने के गुण मौजूद नहीं हैं. वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि बाबर आजम को जल्द से जल्द पाकिस्तान टीम से बाहर का रास्ता दिखा देना चाहिए.
वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) ने पाकिस्तान की शर्मनाक हार पर क्रिकबज पर बात करते हुए कहा कि
“बाबर आजम वो प्लेयर नहीं जो छक्के मारता हो, वो सिर्फ तभी सिक्स जड़ सकता है जब वह क्रीज पर जम जाए. मैंने उन्हें कभी तेज गेंदबाजों के लिए अपने पैरों का इस्तेमाल करते या कवर के ऊपर से छक्के मारते नहीं देखा है. यह उसका खेल नहीं है, क्योंकि वह मैदान पर हिट करके सुरक्षित क्रिकेट खेलता है. इसलिए, वह लगातार रन बनाते हैं और उनका स्ट्राइक-रेट अच्छा नहीं है.”
वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) ने अपनी बात को बढ़ाते हुए आगे कहा कि
“एक लीडर होने के नाते आपको सोचना होगा कि ये गेम आपकी टीम के लिए फायदेमंद है या नहीं. अगर नहीं तो आपको खुद को डिमोट करना होगा और किसी ऐसे प्लेयर को मौका देना होगा जो छह ओवरों में बड़े शॉट खेल सके और टीम को 50-60 रन दिला सके. उसे मेरी बातें चुभ जरूर रही होगी, लेकिन अगर कप्तान बदलता है, तो बाबर टी20I टीम में जगह के हकदार नहीं है. उनका प्रदर्शन आज के टी20 क्रिकेट की डिमांड के मुताबिक नहीं है.”
बाबर आजम का कैसा रहा है टी20 में प्रदर्शन
बात अगर बाबर आजम के इस टी20 विश्व कप 2024 में प्रदर्शन की करें तो इस टी20 विश्व कप में पाकिस्तानी कप्तान ने कुल 4 मैच खेले, इस दौरान उनके बल्ले से 122 रन निकले. इस दौरान बाबर आजम का औसत 40 का था, तो वहीं स्ट्राइक रेट 101 का रहा, जो टी20 क्रिकेट के लिहाज से बेहद कम है.
अगर बाबर आजम के टी20 करियर की बात करें तो बाबर आजम ने अब तक 123 मैचों की 116 पारियों में बल्लेबाजी की है. इस दौरान बाबर आजम ने 41 की औसत और 129.1 के स्ट्राइक रेट से कुल 4145 रन बनाए हैं.
इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 36 अर्द्धशतक भी निकले हैं. इस फ़ॉर्मेट में बाबर आजम के सर्वश्रेष्ठ स्कोर की करें तो उन्होंने इस फ़ॉर्मेट में 122 रनों की पारी खेली है, जो अब तक उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है.