MS DHONI: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में अब तक कई टीमों ने अपने प्रदर्शन के दम पर प्लेऑफ की ओर कदम बढ़ा दिया है. वही कुछ टीम अभी भी बेहतरीन करने की कोशिश जारी की है. आईपीएल 2025 में इस बार बड़ा उलटफेर हुआ है. 5 बार की चैंपियंस टीम चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस पॉइंट टेबल में पीछे चल रहे है. अब यह दोनों टीम एक बार फिर वापसी करना चाहेंगी.
वही चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ इस लीग से बाहर हो चुके है. उनकी जगह टीम के कप्तान अब महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) है. अब टीम बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद करेगी. वही धोनी के बारे में एक बयान वायरल हो रहा है.
‘MS DHONI पर लगना चाहिए 2-3 मैच का बैन’, इस खिलाड़ी ने दिया बयान
चेन्नई सुपर किंग्स को अपने कप्तानी में कई बार चैंपियंन बना चुके धोनी के बारे में कही कई भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग का बयान वायरल हो रहा है. भारत के महान पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का एक पुराना बयान सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है जिसमें उन्होंने धोनी (MS DHONI) की आलोचना की थी. दरअसल, मामला 2019 का है जब चेन्नई-राजस्थान मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर धोनी इतना नाराज हो गए थे कि वो अंपायरों से भिड़ने मैदान में घुस गए थे. वो कदम नियमों के खिलाफ था इसलिए सहवाग ने कहा था कि धोनी (MS DHONI) पर 2-3 मैचों का बैन लगा देना चाहिए। बाद में माही पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगा था.
फैंस अब साध रहे निशाना
धोनी (MS DHONI) को लेकर कोई भी बयान दे इसके बाद से ही उनके फैंस के ट्रोल का हिकार होना पड़ता है. इसलिए सहवाग ने जो कहा था वो उस समय जो हालात बने उसके हिसाब से कहा था. लेकिन करोड़ों फैंस धोनी के बारे में आलोचना जैसे शब्दों को सुनना पसंद नहीं करते, और वीरेंद्र सहवाग जैसे महान खिलाड़ी से तो बिल्कुल भी नहीं जो उनकी कप्तानी में खेल चुका है. इसीलिए फैंस वीरू का पुराना बयान वायरल करते ये बताना चाह रहे हैं कि 43 की उम्र में भी धोनी कप्तानी करने को तैयार हैं, बल्लेबाजी और कीपिंग भी कर रहे हैं, जिस दौर में पुराने खिलाड़ी मैदान से बाहर हो चुके हैं.