VIRAT KOHLI RCB TEAM MANAGEMENT

RCB: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट जारी हो चुकी है. आईपीएल की सबसे फिसड्डी टीम माने जाने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengluru) इस बार आईपीएल जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. यही वजह है कि फ्रेंचाइजी ने विराट कोहली (Virat Kohli) के अलावा सिर्फ 2 खिलाड़ियों को रिटेन किया है और सभी को रिलीज करने का फैसला किया है.

विराट कोहली को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 21 करोड़ की फीस देकर रिटेन किया है. इसी के साथ आईपीएल 2025 में विराट कोहली सबसे ज्यादा फीस लेकर रिटेन होने वाले पहले खिलाड़ी बन गये हैं. इसी बीच चर्चा है कि विराट कोहली एक बार फिर आरसीबी (RCB) के कप्तान बनने वाले हैं, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने फैंस का दिल तोड़ने वाला बयान दिया है.

RCB मैनेजमेंट ने विराट कोहली को कप्तानी देने पर कही ये बात

विराट कोहली को कप्तान बनाने के खबरों के बीच ही आरसीबी (RCB) टीम मैनेजमेंट ने अपना बयान देकर ये साफ कर दिया है कि वो विराट कोहली को टीम का कप्तान नहीं बनाना चाहते हैं. आरसीबी के डायरेक्टर मो बोबाट ने टीम के कप्तान की खबरों पर कहा कि

“मेरे बयान से फैंस को दुख होगा लेकिन मैं ये कहना चाहूंगा कि हमने आरसीबी की कप्तानी को लेकर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया है. हमने सभी विकल्प खुले रखे हैं. ऑक्शन के बाद ही हम टीम के अगले कप्तान के रुप में अंतिम रुप से कोई निर्णय ले पाएंगे. “

विराट कोहली खुद करना चाहते हैं कप्तानी!

विराट कोहली को जब आरसीबी ने 21 करोड़ रूपये में रिटेन किया उसके बाद से ये खबर चल रही थी कि विराट कोहली एक बार फिर आरसीबी के कप्तान बनना चाहते हैं, इसके लिए उन्होंने खुद टीम मैनेजमेंट से इसको लेकर चर्चा की थी और टीम मैनेजमेंट ने उनकी बात मान ली है.

हालांकि अब टीम  मैनेजमेंट की तरफ से जो खबर आई है वो फैंस का दिल तोड़ने वाली है, आरसीबी, आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में एक कप्तानी मैटिरियल खिलाड़ी की तलाश में होगा, अगर कोई अच्छा खिलाड़ी टीम को मिल जाता है, तो वही आईपीएल 2025 में टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएगा, लेकिन अगर कोई नही मिलता है, तो विराट कोहली टीम की कप्तानी कर सकते हैं.

विराट कोहली ने पिछले 9 सालों तक आरसीबी की कप्तानी की है, इस दौरान उनकी टीम सिर्फ 1 बार फाइनल तक पहुंच सकी थी, जहां उसका सामना डेविड वार्नर की सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से हुआ था और विराट कोहली की टीम को वहां हार का सामना करना पड़ा था.

ALSO READ: Mumbai Indians के इस खिलाड़ी पर 20 से 22 करोड़ की बोली लगाएगी गुजरात टाइटंस, शुभमन गिल हैं वजह!