Virat Kohali को भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है। Cricket एक ऐसा खेल है। जिसे दुनिया भर में लाखों नहीं बल्कि करोड़ों लोग पसंद करते हैं। पिछले कुछ सालों में कई खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करके Cricket में अपनी अमिट छाप छोड़ी है। हाल ही के दिनों में चार बेहतरीन खिलाड़ियों ने लगातार शानदार प्रदर्शन करके सभी को प्रभावित किया है। जिन्हें फैब 4 के नाम से जाना जाता है। इसी बीच इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एडिसन ने Virat Kohli के रिटायरमेंट के बाद फैब 4 को लेकर के अपनी राय दी है।
Cricket के पूर्व तेज गेंदबाज ने दिया बड़ा बयान
England Cricket के पूर्व तेज गेंदबाज ने Virat Kohli के बारे में कहा है कि,
“फैब 4 ने पिछले कुछ सालों में बेहद खुशी दी है। अविश्वसनीय और मुझे लगता है कि फैब 4 में नंबर वन पर जो रूट होंगे। वह विभिन्न परिस्थितियों में अनुकूल होने की उनकी क्षमताओं ने बेहतरीन और सर्वश्रेष्ठ बनाती है। वह हर समय अपनी तकनीक पर काम करते रहते हैं। ”
जेम्स एंडरसन ने आगे कहा कि
“बस यह सुनिश्चित करने के लिए कि वह हर उसे चीज के लिए तैयार हैं। जो उनके सामने आती है। लेकिन मुझे लगता है कि उन चारों में से जो सबसे ज्यादा करीब है। वह है Virat Kohli। हमारे साथ जो भी मैच हुए और मुकाबले खेले गए वह कमाल रही अविश्वसनीय थी। उन चारों की तुलना में सबसे महान तेंदुलकर थे।
फैब 4 के आंकड़ें
1 -Virat Kohli – 123 टेस्ट, 210 पारी, 9230 रन, 30 शतक और 31 अर्धशतक
2 -केन विलियमसन- 105 टेस्ट, 186 पारी, 9276 रन, 33 शतक और 37 अर्धशतक
3 -जो रूट- 152 टेस्ट, 278 पारी, 12972 रन, 36 शतक और 65 अर्धशतक
4 -स्टीव स्मिथ- 116 टेस्ट, 206 पारी, 10271 रन, 36 शतक और 41 अर्धशतक