इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में आरसीबी के बल्लेबाज Virat Kohli का बल्ला जमकर गरज रहा है। मैदान पर विराट आईपीएल 2025 में अब तक 10 मैच की 10 पारियों में 63.28 की औसत के साथ 443 रन बना चुके हैं। जिसमें 6 अर्धशतक तक भी शामिल है। हालांकि इस सीजन में उन्होंने टेस्ट से संन्यास का ऐलान भी कर दिया है.
वही प्रदर्शन की बात करे तो उन्होंने अर्धशतकों का शतक भी लगा दिया है और वह ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं। मैदान में निडर बल्लेबाज बन गेंदबाजों का सामना करने वाले Virat Kohli भी कुछ गेंदबाजों से डरते हैं। जिसका खुलासा उन्होंने कार्यक्रम में किया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
इन गेंदबाजों से डरते हैं Virat Kohli
Virat Kohli आईपीएल 2025 के दौरान आरसीबी के एक इवेंट का हिस्सा बने। जहां उनसे सबसे मुश्किल गेंदबाजों के बारे में सवाल किया गया जिसमें उन्होंने कहा कि, “अगर इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट वह खेल रहे हैं तो जेम्स एंडरसन का सामना करना सबसे मुश्किल होता है। T20 क्रिकेट में मुझे लगता है कि सुनील नारायन ने लगातार अच्छा खेल दिखाया है। अभी भी उनके बॉल को समझना आसान नहीं होता। मैं उनकी गेंद को नहीं समझ पाता। वनडे क्रिकेट में मुझे लगता है कि लसिथ मलिंगा बहुत अच्छे हैं। मैंने वनडे में जिन भी स्पिनर्स को खेला है। उसमें इंग्लैंड से आने वाले आदिल रशीद सबसे मुश्किल रहे हैं।
Virat Kohli Talking About Thoughest Bowler He Faced Across Formats!♥️
.
.
.#ViratKohli pic.twitter.com/ebfcDH043a— virat_kohli_18_club (@KohliSensation) May 3, 2025
Virat Kohli को चार बार पवेलियन का रास्ता दिखा चुके हैं नरेन
आईपीएल में केकेआर केऑलराउंडर सुनील नरेन Virat Kohli को चार बार पवेलियन का रास्ता दिखा चुके हैं। नरेन के सामने किंग कोहली ने 7 पारियों में 34 की औसत के साथ रन बनाए हैं और इस दोनों दौरान उनका स्ट्राइक रेट 105.42 का रहा है। 2014 में जब विराट इंग्लैंड के दौरे पर टेस्ट खेलने गए थे। तब एडरसन के सामने उन्हें काफी मुश्किल हुई थी। टेस्ट क्रिकेट में इन दोनों खिलाड़ियों का 36 पारियों में आमना सामना हुआ था। Virat Kohli 305 बनाने में कामयाब हुए। लेकिन सात बार इस गेंदबाज ने कोहली को अपना शिकार बनाया।
आदिल रशीद के साथ कोहली का कैसा है रिकॉर्ड
Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में श्रीलंका के तेज गेंदबाज रशीद मलिंगा की गेंद का सामना सात पारियों में किया। जिसमें वह दो बार आउट हो गए। हालांकि इंग्लैंड के स्पिनर से विराट कोहली को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है। इन दोनों खिलाड़ियों का 10 पारियों में आमने-सामना हुआ जिसमें राशिद ने कोहली को पांच बार अपना शिकार बनाया।