Virat Kohli: Australia और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज खेली जा रही है। पिछले दो मुकाबले के बाद तीसरा T20 मुकाबला सेंट कीट्स में खेला गया। हालांकि यह मैच रनों के तूफान में जबरदस्त उड़ा और गेंदबाजों की बल्लेबाजों ने जमकर धुनाई की। Australia के विस्फोटक बल्लेबाज और RCB को चैंपियंन बनाने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) के शागिर्द टीम डेविड ने तो इतिहास ही रच दिया उन्होंने महज 37 गेंद में अपना पहला टी20 इंटरनेशनल शतक पूरा किया।
बता दे कि Australia के लिए फॉर्मेट में अब तक सबसे तेज शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं और इसके साथ ही Australia ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे T20 मुकाबले को 6 विकेट से जीत कर अपने नाम कर लिया है।
Australia के बल्लेबाज ने की गेंदबाजों की जमकर धुनाई
Australia ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की T20 सीरीज पर कब्जा जमाते हुए जहां 3-0 से अपनी अजेय बढ़त बना ली है तो वहीं टीम डेविड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए T20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगा दिया है। हालांकि यह टिम डेविड का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहला शतक रहा है। Virat Kohli की टीम से खेलने वाले डेविड ने 16 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। जिसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज T20 में अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए।
17 ओवर में बने 215 रन
बात अगर इस मुकाबले की करें तो वेस्टइंडीज ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम के कप्तान शाई होप ने 102 रन बनाए और बेडन किंग ने 62 रनों की मदद से 214 रन बनाए। हालांकि एक समय ऐसा भी लग रहा था कि वेस्टइंडीज एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब हो सकती है। कप्तान मिशेल का टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला गलत साबित हो सकता है। लेकिन टीम डेविड और मिशेल ने शानदार साझेदारी की और लक्ष्य को 16.01 ओवर में ही हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने 23 गेंद शेष रहते हुए 6 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया।
Australia ने जीती सीरीज
इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 5 मातु की T20 सीरीज में 3-0 से बढ़त बना ली है। टेस्ट सीरीज में 3-0 से करारी हार झेल जल चुकी वेस्टइंडीज टीम अब एक बार फिर से क्लीन स्वीप के खतरे में आ गई है। गेंदबाजों की लगातार खराब गेंदबाजी और नियंत्रण की कमी से वेस्टइंडीज को हर का सामना करना पड़ा है। वहीं ऑस्ट्रेलिया खासकर टीम डेविड जैसे बल्लेबाजों की मौजूदगी के दम पर आने वाले वर्ल्ड कप 2026 के लिए खतरनाक टीम बनाकर सामने आ रही है।
Read More : VIRAT-ROHIT खेल चुके है अपना आखिरी वनडे, बोर्ड ने कर ली तैयारी, BCCI के इस कदम से अब दुबारा नहीं होगी वापसी