दुनिया भर में कई लीग खेले जाते है. हालाँकि इंडियन प्रीमियर लीग 2025 दुनिया का सबसे कठिन और अमीर लीग माना जाता है. ऐसे ही ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग खेली जा रही जो 2011 से ही खेली जा रही है. यह लीग ऑस्ट्रेलिया द्वारा आयोजित किया जाता है. और बेहद प्रतिष्ठित लीग मानी जाती है. बिग बैश लीग की एक फ्रेंचाइजी सिडनी सिक्सर ने बड़ा दावा किया. उन्होंने विराट कोहली को 2 सीजन के लिए साइन किया . लेकिन इसके पीछे सचाई क्या है आइये जानते है..
आईपीएल के बाद बिग बैश लीग खेलते नजर आयेंगे विराट कोहली?
क्रिकेट जगत में विराट कोहली का नाम दुनिया भर में जाने जाते है वह क्रिकेट के सबसे बड़े अम्बेसडर माने जाते है. इसी बीच बिग बैश की फ्रेंचाइजी सिडनी सिक्सर के ऑफिसियल हैंडल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया. जिसमे में उन्होंने विराट कोहली का एक फोटो पोस्ट करते हुए दावा किया की अगेल 2 सीजन के लिए विराट कोहली को सिडनी सिक्सर ने साइन किया. लेकिन इस पोस्ट के पीछे की कहानी दूसरी है. अगले ही पोस्ट में वह यह कहते है वह अप्रेल फूल के लिए एक पोस्ट किया है.
दरअसल 2 अप्रैल को विश्व भर में अप्रेलफूल मनाया जाता है एक तरह बेवकूफ बनया जाता है. इसी तरह सिडनी सिक्सर ने क्रिकेट गेन्स के साथ झूठा मजाक किया है. हालाँकि इस पोस्ट के कमेंट में कई ऑस्ट्रेलियन फैंस की कोहली के प्रति दीवानगी देखने को मिली. और उन्होंने तारीख भी पूछी.
King Kohli 🤩
Virat Kohli is officially a Sixer for the next TWO seasons! ✍️ #LIKEASIXER pic.twitter.com/TE89D4Ar6l
— Sydney Sixers (@SixersBBL) March 31, 2025
BCCI नहीं देती इजाजत
बता दें, BCCI के नियम के तहत कोई भी भारतीय खिलाड़ी बिना संन्यास लिए कोई भी विदेशी लीग नहीं खेल सकता है. यही नहीं संन्यास के बाद भी BCCI से NOC लेना पड़ता है. और विराट कोहली ने हाल ही में टी20 से तो संस्यास ले लिया लेकिन अभी भी वह टेस्ट और वनडे से संन्यास नहीं लिए है. इसलिए विराट कोहली के लिए ऐसा संभव भी नहीं है.