Virat Kohli on Rajat Patidar

Virat Kohli: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए आरसीबी (RCB) ने अपने नये कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है. फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 के लिए रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को अपना नया कप्तान बना दिया है. आरसीबी के फैंस को उम्मीद थी कि विराट कोहली (Virat Kohli) को फ्रेंचाइजी आईपीएल 2025 के लिए अपना कप्तान बना सकती है, लेकिन फ्रेंचाइजी ने ऐसा नही किया है.

आरसीबी ने अपने कप्तान के रूप में रजत पाटीदार को चुना है. अब जब विराट कोहली (Virat Kohli) को आरसीबी का कप्तान नही बनाया गया है, तो फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 से पहले नये कप्तान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Virat Kohli ने रजत पाटीदार को दिया खास संदेश

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी और आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने रजत पाटीदार को कप्तान बनने के बाद उन्हें अपना संदेश भेजा है. विराट कोहली ने वीडियो के माध्यम से कहा कि

 “मैं और टीम के अन्य सदस्य आपके ठीक पीछे होंगे रजत, जिस तरह से आप इस फ्रेंचाइजी में विकसित हुए हैं और जिस तरह से आपने प्रदर्शन किया है, आपने सभी आरसीबी फैंस के दिलों में जगह बना ली है. यह बहुत योग्य है.”

RCB ने इन 3 खिलाड़ियों को किया था आईपीएल 2025 के लिए रिटेन

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले आरसीबी ने अपने कप्तान फाफ डू प्लेसिस और आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल समेत सभी दिग्गज खिलाड़ियों को रिलीज करने का फैसला किया था. फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 के लिए सिर्फ 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया था. आरसीबी ने विराट कोहली को 21 करोड़ रूपये देकर रिटेन किया था.

वहीं फ्रेंचाइजी ने रजत पाटीदार को 11 करोड़ रूपये में रिटेन किया है. वहीं 5 करोड़ में फ्रेंचाइजी ने यश दयाल को रिटेन किया था. अब फ्रेंचाइजी ने सभी की उम्मीदों के अनुसार रजत पाटीदार को अपना कप्तान बना दिया है.

रजत पाटीदार ने आईपीएल 2025 में 15 मैचों में 395 रन बनाए थे, इस दौरान उनके बल्ले से 5 अर्द्धशतक निकले थे. रजत पाटीदार के बल्ले से आईपीएल 2024 में 33 छक्के और 21 चौके भी निकले थे.

ALSO READ: IPL 2025: RCB के बाद अब Delhi Captilas के नए कप्तान का नाम ऐलान, केएल का कटा पत्ता, ये खिलाड़ी नया कप्तान