Virat Kohli: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में कल केकेआर (KKR) का सामना आरसीबी (RCB) की टीम से हुआ. इन दोनों टीमों के बीच ये मैच कोलकाता का ईडन गार्डन्स में खेला गया था, जहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला आरसीबी की टीम के कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर ने 174 रन बनाए, जिसे आरसीबी की टीम ने 16.2 ओवर में ही हासिल कर लिया.
आरसीबी की टीम जब बल्लेबाजी कर रही थी तो इस दौरान एक मामला सामने आया जब लाइव मैच में एक फैन बैरिकेटिंग तोड़ते हुए मैदान पर घुस आया और विराट कोहली (Virat Kohli) का पैर पकड़कर जमीन पर लेट गया, अब इस फैन की दीवानगी उसके लिए मुसीबत खड़ी कर दी है. इस फैन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
Virat Kohli के फैन को हुई जेल
आरसीबी की टीम के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) जब बल्लेबाजी कर रहे थे, तो उस दौरान एक फैन विराट कोहली का पैर पकड़ लिया. इसके बाद सिक्योरिटी आई और उस फैन को बाहर लेकर गई, जिसके बाद मैच शुरू हुई. रेव स्पोर्ट्स के मुताबिक उस फैन को धारा 329 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया और जेल भेजा गया.
विराट कोहली ने इस मैच में आरसीबी के लिए पारी की शुरुआत की और फिल साल्ट के साथ आरसीबी को तेज शुरुआत दिलाई. फिल साल्ट ने इस दौरान तेजी से मात्र 25 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया. वहीं विराट कोहली ने 36 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली. विराट कोहली ने इस दौरान 4 चौके और 3 छक्के लगाए.
A fan who breached to meet Virat Kohli at Eden Gardens has been arrested under section 329. [RevSportz] pic.twitter.com/AnO0ZN7U8z
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 23, 2025
RCB ने 16.2 ओवर में जीता था मैच
टॉस हारने के बाद अजिंक्य रहाणे की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी, पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की टीम ने सुनील नरेन और अजिंक्य रहाणे की विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 174 रन बनाए, इस दौरान केकेआर के लिए सुनील नरेन ने 44 रन बनाए, तो अजिंक्य रहाणे के बल्ले से इस सीजन का पहला अर्द्धशतक निकला.
वहीं जब आरसीबी की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी तो टीम ने फिल साल्ट और विराट कोहली के अर्द्धशतक की बदौलत और उसके बाद कप्तान रजत पाटीदार के विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत आसानी से 16.2 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया. इसी के साथ आरसीबी के नाम सीजन की पहली जीत दर्ज है.