क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड टूटना आसान नहीं लगता. जो रूट ने टेस्ट में कुछ ऐसे मुकाम हासिल कर लिए अब उनका नाम सचिन का टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड तोड़ने में रूट का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में आ चुका है. वही सचिन के रिकॉर्ड के मामले में विराट कोहली का सबसे ज्यादा नाम सामने आया है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ब्रेड हॉग ने इसको लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है. उन्होंने सचिन के रिकॉर्ड को कौन तोड़ेगा इस पर खुलासा किया है. साथ ही विराट कोहली के बबारे में बड़ी बात कही.
ब्रैड हॉग ने कहा विराट अपना लय खो चुके
ब्रेड हॉग ने सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ने को लेकर यह माना कि विराट कोहली रन बनाने का लय खो चुके है. वही वह सचिन के रिकॉर्ड को लेकर यह माना की कोहली नहीं तोड़ सकते है. उन्होंने कहा कि,
“मुझे अब नहीं लगता है कि कोहली, सचिन से आगे निकल पाएंगे. विराट कोहली पिछले कुछ समय से टेस्ट में अपनी लय खो चुके हैं. ऐसे में उन्हें आने वाले 10 टेस्ट मैचों में अपनी लय हासिल करनी होगी. यदि वो ऐसा करने में सफल रहे तो उनसे हल्की उम्मीद बंध सकती है लेकिन जो परिस्थितियां नजर आ रही है. ऐसे मुश्किल है. ”
ये खिलाड़ी तोड़ेगा सचिन का रिकॉर्ड
वही ब्रेड हॉग आगे बात करते हुए कहा कि, “जो रूट इस समय सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ने के सबसे बड़े दावेदार हैं. वह 146 मैचों में 12000 से ज्यादा रन बना चुका है. सचिन ने 200 मैचों में 15921 रन बनाए थे. आंकड़ों के आधार पर रूट को लगभग 4000 रन ही चाहिए. जो मुमकिन है. जो रूट आने वाले समय में सचिन के महारिकॉर्ड को हासिल कर सकते हैं. रूट इस क्रम में लगातार आगे बढ़ते जा रहे हैं. ”
बता दें, सचिन के रिकॉर्ड की तोड़ने के मामले पहले केवल विराट कोहली की गिनती होती थी लेकिन वह बहुत पीछे जा रहे है. उनके रन बनाने में निरंतरता नहीं दिख रही है. ऐसे में देखें यह भी होगा कोहली का करियर जितना लम्बा जायेगा वह रिकॉर्ड सचिन के कुछ रिकॉर्ड तोड़ सकते है. सस्चिन के 100 शतक के रिकॉर्ड का पीछा कोहली 80 शतक लगाकर कर रहे है.