दुनिया की सबसे पसंदीदा लीग इंडियन प्रीमियर लीग आरसीबी की जीत के साथ ही खत्म हो चुकी है। लेकिन अगले सीजन के लिए सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी अपनी टीमों के लिए अभी से बदलाव करना शुरू कर दिया है। हालांकि इस बीच KKR टीम जो आईपीएल में इस सीजन पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई तो वही अजिंक रहाणे बतौर कप्तान KKR टीम के लिए कुछ खास कमाल करने में नाकामयाब साबित हुए। हालांकि अब आईपीएल 2026 से पहले KKR टीम एक बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो केकेआर की टीम वेंकटेश अय्यर के साथ इन चार खिलाड़ियों को रिलीज करने का मन बना रही है।
वेंकटेश अय्यर को बाहर का रास्ता दिखायेगी केकेआर की टीम
आईपीएल 2025 में केकेआर ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड रुपए की मोटी रकम देकर अपने खेमे का हिस्सा बनाया था। लेकिन वेंकटेश के निराशाजनक प्रदर्शन ने नासिर फैंस को निराश किया। बल्कि यह अपनी टीम के लिए भी पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए सीजन में 11 मुकाबले खेले। जिसमें वह अपने बल्ले से केवल अर्धशतक लगाने में ही कामयाब रहे हैं। अय्यर ने 11 मैचों में 20 दिसंबर 28 की औसत के साथ केवल 142 रन बनाए हैं। अय्यर के खराब प्रदर्शन को देखकर कर की टीम इस खिलाड़ी को रिलीज करने का मन बना रही है।
🚨NO RETENTION FOR VENKATESH IYER BEFORE IPL 2026🚨
KKR is going to release a few names like Venkatesh Iyer, De Kock,Spencer Johnson and Anrich Nortje before IPL 2026.
– RevSportz pic.twitter.com/81RxJwWLRV
— KKR Vibe (@KnightsVibe) August 16, 2025
इन छह खिलाड़ियों को भी बाहर करेगी केकेआर की टीम
सभी फ्रेंचाइजी या आगामी आईपीएल सीजन की तैयारी में जुट गई है जहां कुछ मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि केकेआर की टीम आगामी सीजन से पहले अपने टीम के लिए खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी कर रही है तो वही इस लिस्ट में सबसे पहला नाम साउथ अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक
का आता है। खिलाड़ी का निराशाजनक प्रदर्शन केकेआर के लिए गले की हड्डी की तरह साबित हुआ है। क्विंटन का प्रदर्शन निचले औसत ही रहा है अगर एक बार उनकी 90 रनों की पारी को छोड़ दिया जाए तो क्विंटन डी कॉक ने पूरे सीजन रनों के लिए मैदान में काफी संघर्ष किया है जिसके कारण इस खिलाड़ी को कर की टीम बाहर का रास्ता दिखा सकती है हालांकि क्विंटन डी कॉक और वेंकटेश के अलावा कर फ्रेंचाइजी स्पेंसर जॉनसन, एनरिक जैसे खिलाड़ियों को भी बाहर कर सकती है।
Read More : केकेआर ने नए सीजन से पहले बदला कप्तान का चेहरा, 29 वर्षीय स्टार बल्लेबाज को शाहरुख की टीम ने सौंपी कप्तानी