DHONI का होगा आखिरी सीजन या खेलेंगे चार आईपीएल सीजन, धोनी के करीबी ने किया ऐलान, बता दिया संन्यास पर फैसला
DHONI का होगा आखिरी सीजन या खेलेंगे चार आईपीएल सीजन, धोनी के करीबी ने किया ऐलान, बता दिया संन्यास पर फैसला

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को होगा वही पहला मैच RCB और KKR के बीच खेली जानी है तो वही दूसरा मैच 23 मार्च को DHONI की टीम CSK औए मुंबई में भिड़ंत होगी. चेन्नई के कभी कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी ने अजब कप्तानी छोड़ी और ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तान बनाया तब से धोनी की संन्यास पर तकले लगती रही है.

इस बार आईपीएल 2025 में भी DHONI आईपीएल का हिस्सा है. ऐसे में यह फैंस के बीच अभी भी अनसुलझी पहेली है क्या महेंद्र सिंह धोनो का यह आखिरी सीजन होगा. DHONI ने अपने कप्तानी में CSK को 5 बार चम्पिओस्न बना चुकी है. आइये जानते है काया धोनो का होगा आखिरी सीजन

DHONI का होगा आखिरी सीजन खुंद उनके करीबी ने किया खुलासा

43 साल के DHONI चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से आईपीएल के 18वें सीजन में खेलते हुए नजर आएंगे उनकी ही टीम के कभी पूर्व ओपनर रहे रोबिन उथप्पा ने उनके संन्यास पर बड़ा खुलासा किया. माही इस बार कितने नंबर पर बैटिंग कर सकते हैं.उथप्पा ने धोनी  बल्लेबाजी के लिए किस नंबर पर उतर सकते हैं. इसके अलावा क्या इस सीजन के बाद संन्यास का ऐलान कर देंगे. इस पर उथप्पा ने अज्वाब देते हुए कहा कि,

‘जहां तक माही का सवाल है तो मुझे लगता है कि हमें उसकी जबर्दस्त प्रतिभा की झलक देखने को मिलेगी क्योंकि वह सातवें या आठवें नंबर पर उतर सकते हैं. पिछली बार भी हमने देखा कि उन्होंने इसी क्रम पर उतरकर 12 से 20 गेंदें खेली.’ क्या धोनी इस सत्र के बाद संन्यास लेंगे, यह पूछने पर उथप्पा ने कयास लगाने से इनकार किया.

DHONI के संन्यास पर उथप्पा ने किया खुलासा

जियो स्टार विशेषज्ञ उथप्पा ने कहा , ‘अगर आपके पास वैसा कौशल और जुनून है तो मुझे नहीं लगता कि किसी कारण से रूकने की जरूरत है. अगर सत्र के अंत में वह संन्यास लेते हैं तो भी मुझे हैरानी नहीं होगी. और अगर इसके बाद वह चार सत्र और खेलते हैं तो भी मैं हैरान नहीं होने वाला.’ इसका मतलब वह इस सीजन के बाद संन्यास ले सकते है यह 4 सीजन और खेल सकते है उनकी इच्छा शक्ति मजबूत है.

ALSO READ:आईपीएल 2025 के बीच बाहर हो सकते हैं चोटिल संजू सैमसन, ये खिलाड़ी होगा राजस्थान रॉयल्स का नया कप्तान!