USA captain MONANK PATEL
USA captain MONANK PATEL

यूएसए (USA) के लिए गुरुवार का दिन क्रिकेट इतिहास में सुनहरे अक्षरों से लिखा जाएगा। टीम ने टी20 विश्व कप में पहली बार पूर्व चैंपियन पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए अपने पहले ही मुकाबले में उन्हें सुपर ओवर में 5 रन से शिकस्त दे दी। इस मुकाबले में यूएसए ने पाकिस्तान के मुकाबले गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फिल्डिंग तीनों में ही बेहतरीन प्रदर्शन किया और टीम ने एकजुट होकर पाकिस्तान को हराया। टीम के इस प्रदर्शन से कप्तान मोनांक पटेल काफी खुश नजर आए। उन्होंने मैच के बाद टीम के इस प्रदर्शन जमकर तारीफ की।

पहले 6 ओवर में हमने उनको शांत किया- मोनांक पटेल

मैच के बाद यूएसए (USA) के कप्तान मोनांक पटेल ने कहा कि टॉस जीतकर और जिस तरह से हमने पहले 6 ओवरों में गेंदबाजी की, हमने विकेट लिए और उन्हें शांत रखा। हम जानते थे कि वे अपनी साझेदारी के बाद मौके लेंगे।

उन्होंने बल्लेबाजी को लेकर कहा कि हम जानते थे कि हम 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए खेल में हैं, बस एक साझेदारी की जरूरत थी। विश्व कप में खेलते हुए, आपको हर साल ऐसा करने का मौका नहीं मिलता। हम हर एक गेंद पर पूरी तरह से प्रतिबद्ध थे।

पूरी टीम USA ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया

पूरे मैच में यूएसए (USA) ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। टीम ने पहले गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को महज 159 रन के लक्ष्य पर रोक लिया। टीम के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी और पाकिस्तान को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया। जवाब में कप्तान मोनांक पटेल ने 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेलकर जीत की नींव रखी। जोन्स ने 38 रन की पारी खेलकर मैच को टाई कराया।

इसके बाद सुपर ओवर में भी उन्होंने 6 गेदों पर 11 रन बनाए और पाकिस्तान को 19 रन का विशाल लक्ष्य दिया। इसके बाद सौरभ नेत्रावलकर ने शानदार गेंदबाजी की और सुपर ओवर में महज 13 रन ही दिए और टीम को 5 रन से जीत दिलाई।

ALSO READ:USA vs PAK: अमेरिका ने रच दिया इतिहास, सुपर ओवर में पाकिस्तान को रुलाया, हासिल की जीत, 3 भारतीय पूरे पाक पर पड़े भारी