CSK का IPL 2025 का सफर समाप्त हो गया है। इस यह सीजन CSK के लिए कुछ खास नही रहा है। इसी के साथ ही सीजन के बीच में तीन खिलाड़ियों कि इंजरी के कारण दूसरे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया था। जिनका प्रदर्शन इस सीजन काफी शानदार रहा है।
बता दें कि इन खिलाड़ियों में पहला नाम आयुष म्हात्रे का है। दूसरे खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस हैं, सबसे लास्ट में टीम में शामिल होने वाले खिलाड़ी का नाम उर्विल पटेल है।
उर्विल को मिला CSK टीम में मौका
उर्विल ने इस सीजन मौका मिलने के बाद काफी बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है। जानकारी के लिए बता दें कि उर्विल ने 212.50 के स्ट्राइट के साथ विस्फोटक बल्लेबाजी की है।
एक रिपोर्ट में उर्विल ने बताया कि उन्होंने कोरोना के समय लगे लॉकडाउन में अपने घर पर ही बल्लेबाजी की प्रैक्टिस कि है। इसी के साथ ही उन्होंने बताया कि लॉगडाउन के 2 साल बाद तक उन्होंने हर रोज 75 मीटर लंबी बांउड्री में 100 से 120 छक्के लगाते थे।
उर्विल ने अपने नाम किया रिकॉर्ड तोड़ शतक
उर्विल का सबसे अच्छा प्रदर्शन साल 2024-25 में सैयद मुश्तार अली ट्रॉफी में देखने को मिला था। जिसमें उन्होंने 6 मैचों में विस्फोटक बल्लेबाजी करके अपने नाम कुछ 29 छक्के किए थे।
इसी के साथ ही अर्विला ने त्रिपुरा के खिलाफ भी महज 28 गेंदों में शतक जड़ दिया था। वही t20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा तेज शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे।
उर्विल को खेलने से पहले मिला था यह मैसेज
इसी के साथ ही उर्विल ने केवल 41 गेदों में 115 रनों की काफी विस्फोटक पारी खेली है। लेकिन इसके बाद भी IPL 2025 के हुए मेगा ऑक्शन ने अनसोल्ड रहे थे। लेकिन कई टीमों की नजर उनके ऊपर थी जिसमें CSK और RCB जैसी टीमें शामिल है। RCB की मैनेजमेंट की टीम उन्हें स्क्वॉड में शामिल करना चाहती थी।
कोच ने उर्विल से कही ये बात
लेकिन CSK में जगह खाली थी और वे इस फ्रेंचाइज का हिस्सा बन गए। यहां इंट्रा स्क्वॉड ट्रायल मैच में खेल के जरिए उन्होंने जगह पक्की कर ली। उर्विल ने इस बारे में स्पोर्टस्टार को जानकारी दी कि-
‘पहले दिन जब मैं कोलकाता पहुंचा तो स्काउटिंग टीम के कोच ने मुझसे कहा कि बिंदास खेलना, क्योंकि मैं बाकी बचे हुए तीनों मैच खेलने वाला था। उन्होंने मुझसे कहा कि जैसे ट्रायल मैच में खेले वैसे ही खेलना।’
ALSO READ: भारत को टी20 विश्व कप जीताने वाले कोच की टीम इंडिया में वापसी, BCCI ने 1 साल का दिया कॉन्ट्रैक्ट