भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी ऐसे है जो धीमी पारी खेलने के लिए जाने जाते है. उट पटांग शॉट भी लगाने वाले खिलाड़ी भी है. जिनके खिलाफ डिसीजन देना मुश्किल होता है. ऐसे में भारत के ICC अंपायर अनिल चौधरी ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने उस खिलाड़ी की जमकर तारीफ़ की जिनके खिलाफ उनको अंपायरिंग करने में बहुत मजा आता है. उन्होंने ये भी बताया उनको बल्लेबाजी देखने में अच्छा लगता है. जैसे कोई संगीत चल रही है.
अनिल चौधर ने ये भी बताया क्यों उनके खिलाफ अंपायरिंग करने में मजा आता है. विराट कोहली नहीं बल्कि उनके जिगरी यार की जमकर तारीफ़ की है. आइये जानते है कौन है वो खिलाड़ी.
विराट नहीं इस खिलाड़ी की अंपायर ने की जमकर तारीफ
भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे अहम खिलाड़ी और मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा की बल्लेबाजी की दुनिया भर में दीवाने में है. इसी क्रम में ICC के अंपायर अनिल चौधरी ने उनकी जमकर तारीफ़ की है. उन्होंने बताया कैसे के सामने अंपायरिंग करने में मजा आता है. अंपायर अनिल चौधरी ने पॉडकास्ट में शुभांकर मिश्रा से बात करते हुए कई खुलासे किये है. उन्होंने रोहित के बारे में कहा,
“रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी के लिए अंपायरिंग करना आसान होता है, या तो वो आउट होते है या नॉट आउट’, सीधा काम है उकसा वह तुक-तुक करके खेलता नहीं. वह या तो आउट हाई या नॉट आउट. ऐसे खिलाड़ी के लिए अंपायरिंग करना आसान है. अआप देखना कभी वह या तो सीधे आउट होगा या सीधे नॉट आउट’.
रोहित यॉर्कर पे छक्के मारता
अंपायर अनिल चौधरी ने उनकी बल्लेबाजी के मुरीद हुए और कहा, “रोहित शर्मा बहुत ही नैचुरल हैं और वो जल्दी आगे नहीं बढ़ते हैं. पीछे रहते हैं गेंद का इंतजार करते हैं. उनके अंदर बॉल सेंस जबरदस्त है, उनको अच्छे से पता है कि किस बॉल पर आगे जाना है. एक मैच में मैं टीवी अंपायर था. जिसमें उन्होंने शायद 200 रन बनाए थे. जो बॉल दूसरों के लिए यॉर्कर थी रोहित शर्मा उस पर छक्के मार रहे थे. उनका क्लास सबसे जुदा है.”