Aadhar Card service stop

आधार कार्ड (Aadhar Card) मौजूदा समय में हर किसी का सबसे महत्वपूर्ण प्रमाण पत्र बन गया है. अगर आप भारत के नागरिक हैं, तो आपके पास आधार कार्ड होना जरूरी है. अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है, तो आप बैंकिंग और टेलीकॉम से जुड़े काफी काम नही कर सकते हैं. अब यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने आधार कार्ड से जुड़ी 2 महत्वपूर्ण सेवाएं बंद कर दी है, जिससे आम जनता के उपर प्रभाव पड़ सकता है.

Address Validation Letter से नहीं होगा Aadhar Card में एड्रेस अपडेट

यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने सबसे बड़ी सुविधा जो बंद की है, वो है एड्रेस वैलिडेशन लेटर से पता अपडेट कराने की सुविधा. अब आप इस लेटर की मदद से अपना पता अपडेट नहीं कर पायेंगे, इस सुविधा के बंद होने से उन लोगों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा, जो किराए के मकान में रहते थे.

अब ऐसे लोगों को पता अपडेट कराने के लिए स्थाई निवास प्रणाम पत्र की जरूरत होगी और वो प्रमाण पत्र में जो एड्रेस लिखा होगा उसी पते को आपके आधार कार्ड (Aadhar Card) पर अपडेट किया जा सकेगा. ऐसे में आम लोगों के लिए ये किसी परेशानी से कम नहीं है.

आधार रीप्रिंट सर्विस भी UIDAI ने किया बंद

यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने जो दूसरी सेवा बंद की है, वो है आधार रिप्रिंट की. ऐसे में अब अगर आपका आधार कार्ड फट गया या खो गया तो आप आधार रिप्रिंट नही करा सकते हैं. यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने इस सेवा को अब हमेशा के लिए बंद कर दिया है.

इस सेवा के विकल्प के तौर पर यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने PVC आधार का विकल्प दिया है, जिसकी मदद से आप PVC आधार कार्ड ऑर्डर (Aadhar Card) कर सकते हैं, जो आपके डेबिट या क्रेडिट कार्ड की तरह बेहद आकर्षक होगा, लेकिन इसके लिए आपको 50 रूपये का शुल्क देना होगा.

ALSO READ: Aadhar Card New Rule: आधार कार्ड को लेकर नया नियम जारी, अभी जान लीजिए नहीं तो बढ़ने वाली हैं मुश्किलें!