इस समय जहाँ भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है वही न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट खेला गया. इस मैच में क्रिकेट जगत को बड़ा झटका लगा है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में एक तरफ भारत हार को टाल रहा है. वही न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के हाथो हारने के बाद सीरीज गंवा दिया है. लेकिन अंतिम मैच में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को जबरदस्त तरीके से हराया है.
न्यूजीलैंड ने इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी 347 रन का स्कोर पहले पारी में खड़ा किया. जवाब इंग्लैंड 143 पर ऑलआउट हो गयी. फिर दूसरे पारी कीवी बल्लेबाज ने विशाल लक्ष्य खड़ा किया और इंग्लैंड को 658 रनों का टारगेट दिया, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 234 रन ही बना सकी और न्यूजीलैंड को जबरदस्त जीत मिली.
इस घातक गेंदबाज ने किया संन्यास का ऐलान
इंग्लैंड-न्यूजीलैंड सीरीज में क्रिकेट जगत के लिए बड़ी बुरी खबर सामने आई है जिसमे न्यूजीलैंड के घातक गेंदबाज टीम साउदी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. टीम साउदी ने तीनों फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है. बता दें, भारत के लिए साउदी घातक गेंदबाज थे अब उन्होंने अंतिम टेस्ट मैच खेलकर क्रिकेट से विदाई ले लिया है. उन्होंने अंतिम मैच 2-2 विकेट हासिल किये और टीम को जीत दिलाई.
जय शाह ने भी किय ट्वीट लिखा ये बात
टीम साउदी के सन्यास पर जय शाह ने भी सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए उनको आगे के ज़िन्दगी के लिए बधाई दी है. टीम साउदी के करियर की बात करे तो वह न्यूजीलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी रहे हैं.उनके नाम पर कुल 716 विकेट हैं. टेस्ट में 391 विकेट, वनडे में 221 विकेट और टी20 इंटरनेशनल में 164 विकेट ले चुके है.
The end of Tim Southee’s legendary Test career. A great servant for @BLACKCAPS across 107 matches who helped them to the inaugural @ICC World Test Championship title.
Enjoy your Test retirement! pic.twitter.com/iT7i4O4IVq
— Jay Shah (@JayShah) December 17, 2024
ALSO READ:KKR के कप्तान और उपकप्तान का नाम हुआ फाइनल, शाहरुख खान जल्द करेंगे इन 2 खिलाड़ियों के नामों का ऐलान