अभी आईपीएल (IPL) 2.0 खेला जा रहा है, भारत और पाक के बीच के तनाव के कारण आईपीएल (IPL) को BCCI की ओर से एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था. हालांकि इसके बाद एक बार फिर से आईपीएल चालू हो गया है. तीन टीमें RCB, PBKS, GT प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. वहीं चौथी टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली कौन सी होगी इसका चयन 21 मई को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच में होने वाले मैच के दौरान हो जाएगा.
आईपीएल (IPL) में अपने प्रर्दशन से धमाल मचाने वाले खिलाड़ियों को टीम में शामिल होने का मौका मिल सकता है . क्योंकि प्रत्येक खिलाड़ी का अपनी टीम से खेलने का सपना होता है.
अगर रिपोर्टों की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ उनके ही घर में खेली जाने वाली 3 मैचों की टी-20 सीरीज में पंजाब किंग्स (PBKS) के कई खिलाड़ियों को जगह दी जा सकती है.
IPL 2025 के आधार पर मिलेगा टीम में शामिल होने का इनाम
प्रियांश आर्या
आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेलते हुए प्रियांश आर्या ने अलग ही प्रकार की तबाही मचाई है. प्रियांश का सभी टीमों के खिलाफ बल्ला आग उगला है इसी का नतीजा है कि आज टीम प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. अगर अभी तक खेले गए मैचों की बात की जाए तो कुल 12 मैचों में 190.37 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से कुल 356 रन बनाए हैं.
प्रभासिमरन सिंहः
पंजाब किंग्स (PBKS) के विकेटकीपर बल्लेबाज प्रभासिमरन सिंह ने भी इस सीजन में अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है. उन्होंने 12 पारियों में 38.16 की शानदार औसत से 458 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 171.53 का रहा.
नेहाल वढेराः
पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए मध्यक्रम की जान कहे जाने वाले नेहाल वढेरा ने भी सभी को प्रभावित किया है. ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में मध्यक्रम के लिए बतौर स्पेशलिस्ट उतारा जा सकता है.