क्रिकेट के मैदान पर अपना लोहा मान वाले वाले क्रिकेटर्स कई बार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर के सुर्खियों में आ जाते हैं। फैंस भी उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानने को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित होते हैं। लेकिन कई बार क्रिकेट के मैदान पर बने यह खिलाड़ी हीरो अपने पर्सनल लाइफ में जीरो साबित होते हैं। आज हम आपको इस कड़ी में कुछ ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं। जिन पर अपनी पत्नी को मारने पीटने घरेलू हिंसा जैसे गंभीर आरोप भी लगे हैं।
मोहम्मद शमी
इस कड़ी में भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम भी शामिल है। साल 2018 में उनकी पत्नी हसीन ने उन पर घरेलू हिंसा का गंभीर आरोप लगाया था। हसीन जहां ने शमी पर मारपीट दहेज का आरोप लगाया था। इसके बाद मोहम्मद शमी और हसीन जहां अलग-अलग रह रहे हैं। हसीन जहां आए दिन सोशल मीडिया पर पोस्ट करके मोहम्मद शमी पर कोई ना कोई निशाना साधती रहती हैं।
युवराज सिंह
भारत को साल 2007 और T20 वर्ल्ड कप और फिर 2011 में वर्ल्ड कप जीतने में अहम भूमिका निभाने वाले ऑलराउंडर युवराज सिंह पर भी घरेलू हिंसा का आरोप लग चुका है। युवराज और उनकी फैमिली पर उनकी भाभी ने साल 2017 में घरेलू हिंसा का एक मामला दर्ज कराया था। बता दे कि युवराज के भाई जोरावर की पत्नी आकांक्षा ने यह सभी आरोप लगाए थे। जिसके बाद इन दोनों का तलाक हो गया और लगभग 2 साल के बाद यह मामला पूरी तरह से खत्म हो गया।
विनोद कांबली
भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद काबली पर भी घरेलू हिंसा का आरोप लग चुका है। साल 2023 में उनकी दूसरी पत्नी एंड्रिया हेविट ने घरेलू हिंसा का आरोप खिलाड़ी पर लगाया था। हालांकि इस मामले की शिकायत पुलिस में भी दर्ज की गई थी। बता दें कि उनकी पत्नी उनसे तलाक लेना चाहती थी जिसके बाद यह मामला पूरी तरह से खत्म हो गया।
माइकल स्टेलर
इस सूची में देश ही नहीं बल्कि विदेशी खिलाड़ियों का नाम भी शामिल है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर रह चुके माइकल स्टेलर के ऊपर भी घरेलू हिंसा का आरोप लग चुका है। इस कारण उन्हें 4 साल की जेल भी हुई थी। जेल में रहने के कारण उनकी सजा आंशिक रूप से कम कर दी गई थी। 55 साल के स्टेलर पर घरेलू हिंसा अवैध रूप से पीछा करने, धमकाने, रात में घर में घुसने, असामान्य हमला, के लिए मामला और साथ ही गला घोट दम घुटने सहित एक दर्जन से अधिक आरोप लगाए गए थे।