Rohit Sharma: इस वक्त भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है, जहां पहला मुकाबला जीत कर भारत इस सीरीज में 1-0 से आगे हैं और दूसरा मैच अभी जारी है लेकिन इन दोनों ही मैच में टीम इंडिया के एक होनहार ऑलराउंडर खिलाड़ी को बाहर रखा गया है.
माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी के बचे तीन मैच में अगर रोहित शर्मा उन्हें मौका नहीं देते हैं, तो टेस्ट फॉर्मेट से इस खिलाड़ी का संन्यास लेना बिल्कुल तय है. इसलिए इस खिलाड़ी का कैरियर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के फैसले पर टिका हुआ है.
Rohit Sharma की वजह से संन्यास ले सकते हैं रविंद्र जडेजा
हम टीम इंडिया के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं रविंद्र जडेजा है जिन्हें अभी तक दोनों मैच में शामिल नहीं किया गया है. उनकी जगह पर स्पिनर के तौर पर वाशिंगटन सुंदर को मौका मिला है और रविचंद्रन अश्विन जो की टेस्ट में कई बार कमाल कर चुके हैं उन्हें चुना गया है, लेकिन जडेजा को शामिल करने के बारे में एक बार भी नहीं सोचा गया.
अगर आगे भी भारत के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को मौके नहीं मिलते हैं तो इस खिलाड़ी को मजबूरी में संन्यास की ऐलान करना पड़ सकता है. इस वक्त जडेजा की उम्र 36 साल है जहां अब धीरे-धीरे जडेजा के लिए टीम में मौका पाना काफी ज्यादा चुनौती पूर्ण नजर आ रहा है.
रविंद्र जडेजा ही नहीं बल्कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ रविचंद्रन अश्विन भी उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं, जो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद संन्यास ले सकते हैं.
टेस्ट फॉर्मेट में ऐसा रहा प्रदर्शन
आपको बता दें कि बॉर्डर गावस्कर सीरीज टीम इंडिया के लिए कई मायने में अहम है, क्योंकि अगर भारत ने यहां शानदार प्रदर्शन नहीं किया तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच पाना काफी मुश्किल है. यही वजह है कि सीनियर खिलाड़ियों पर भी आगे जाकर गाज गिर सकती है, जिसमें रविंद्र जडेजा से लेकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम शामिल है.
अगर रविंद्र जडेजा के टेस्ट करियर पर एक नजर डालें तो उन्होंने 77 मैच में 3235 रन बनाते हुए 319 विकेट अपने नाम किए हैं. आखरी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत में खेला गया मैच उनका आखिरी टेस्ट मैच था.