भारत में इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (IPL ) की धूम देखने को मिल रही है। बीती रात इस सीजन का 23 वां मुकाबला खेला गया। राजस्थान रॉयल्स और गुजरात के बीच इस मुकाबले ने खूब सुर्खियां बटोरीं। इस मैच में गुजरात की टीम ने एक और शानदार जीत को दर्ज कराया तो वही टीम का एक बल्लेबाज ने IPL के मैदान में रिकॉड्स की झड़ी लगा रहा हैं।
IPL में आग उगल रहा है गुजरात के खिलाड़ी का बल्ला
गुजरात के खिलाड़ी साईं सुदर्शन ने अपने नाम पर नए रिकार्ड्स स्थापित किए हैं। जहां वह मौजूदा IPL में 200 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं तो वहीं आईपीएल में एक ही मैदान पर लगातार पांच अर्धशतक बनाने वाले भी साई पहले भारतीय बल्लेबाज बने हैं। बता दे की साउथ अफ्रीका खिलाड़ी एबी डी विलियर्स ने 2018 और 2019 में यह कारनामा किया था। उन्होंने दो सीजन में चिन्नास्वामी स्टेडियम में लगातार पांच अर्धशतक लगाते हुए इतिहास रचा था।
विराट से छीन रहा है मिस्टर कंसिस्टेंट का टैग
23 साल के साईं का बल्ला IPL में मैदान में खूब धूम मचा रहा है। राजस्थान के खिलाफ 53 गेंद पर 82 रन बनाए। इस सीजन में पांच मुकाबले में खिलाड़ी ने 54.60 की औसत के साथ 273 रन बनाए हैं। पंजाब के खिलाफ 74 रन मुंबई के खिलाफ 63 रन बनाएं। हालांकि आरसीबी के खिलाफ वह 39 रनों पर आउट हो गए थे। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी 5 रन रन बना पाए थे । इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले साईं पहले खिलाड़ी बने हैं। साईं जिस तरीके से मैदान पर रन बना रहे हैं। उसको देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि जल्द ही साईं विराट कोहली के मिस्टर कंसिस्टेंट का टैग अपने नाम कर सकते हैं।
22 साल में कटवाया इंटरनेशनल क्रिकेट का टिकट
22 साल की उम्र में ही भारत के लिए इस खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया। वहीं भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले साई 400 वें खिलाड़ी बन गए हैं। साईं के बैकग्राउंड की करें तो उनके पैरेंट्स भी एथलीट रह चुके हैं। जहां पर साउथ एशियन गेम्स में हिस्सा ले चुके हैं तो वही मां उषा भारद्वाज तमिलनाडु की तरफ से वॉलीबॉल खेल चुकी है। एथलीट बैकग्राउंड से आने वाले इस खिलाड़ी को न सिर्फ इसका फायदा मिला है। बल्कि क्रिकेट के मैदान पर भी वह अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों की नाक में खूब दम कर रहे हैं।