Posted inक्रिकेट, न्यूज

दो मैच खेलने INDIA से इंग्लैंड पहुंचा ये घातक गेंदबाज, स्क्वॉड में हुआ शामिल, अगले मैच में करेगा टीम में डेब्यू

दो मैच खेलने INDIA से इंग्लैंड पहुंचा ये घातक गेंदबाज, स्क्वॉड में हुआ शामिल, अगले मैच में करेगा टीम में डेब्यू
दो मैच खेलने INDIA से इंग्लैंड पहुंचा ये घातक गेंदबाज, स्क्वॉड में हुआ शामिल, अगले मैच में करेगा टीम में डेब्यू

भारतीय टीम मौजूदा समय में इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने मैं व्यस्त है। जहां तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं तो वहीं भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से पीछे है। हालांकि भारत की महिला टीम के साथ-साथ INDIA की अंडर -19 टीम भी इंग्लैंड दौरे पर ही है। यह दोनों ही टीम में इंग्लैंड के खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। लेकिन इस बीच इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम बदलाव की कोशिश में है। जिसके चलते INDIA का एक और खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच चुका है। जिसकी जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर शेयर करके दी गई है।

इंग्लैंड पहुंच INDIA का यह खिलाड़ी

दरअसल INDIA क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी और गुजरात टाइट्स के बेहतरीन स्पिनर साईं किशोर इंग्लैंड पहुंच चुके हैं। बता दे कि साइन इंग्लैंड काउंटी चैंपियनशिप का हिस्सा बने हैं। और इस खिलाड़ी ने सरे क्रिकेट क्लब के साथ जुलाई 2025 के आखिरी में होने वाले दो प्रथम श्रेणी मुकाबले के लिए करार किया है। हालांकि सारे ने सोशल मीडिया पोस्ट पर साईं किशोर के इंग्लैंड पहुंचने और टीम में शामिल होने की घोषणा की है।

रेड बॉल क्रिकेट में साईं का शानदार रिकॉर्ड

बात अगर साईं किशोर के रेड बॉल क्रिकेट करियर की करें तो उनका प्रदर्शन काफी प्रभावशाली रहा है। उन्होंने 46 मुकाबला खेलते हुए 23.51 की औसत के साथ 192 विकेट लिए हैं। हालांकि जिसमें साईं ने 12 बार 5 विकेट और एक बार 10 विकेट लेने का काम भी कर चुके हैं। 2023 और 24 के रणजी मुकाबले में उन्होंने तमिलनाडु के लिए 9 मुकाबला खेलते हुए 18.52 की औसत के साथ 53 विकेट लिए थे। जो इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला प्रदर्शन भी था। उनकी कप्तानी में तमिलनाडु में सेमीफाइनल का सफर भी तय किया था और बात अगर आईपीएल में साईं के प्रदर्शन की करें तो उन्होंने 15 मैचों में 19 विकेट लिए थे।

काउंटी क्रिकेट में भारतीय खिलाड़ियों का अंबार

साईं किशोर के साथ-साथ कई सारे भारतीय खिलाड़ी काउंटी क्रिकेट का हिस्सा बने हैं। जिसमें ऋतुराज गायकवाड से लेकर खलील अहमद ,तिलक वर्मा ईशान किशन जैसे खिलाड़ी भी इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में अपना प्रदर्शन दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि यह खिलाड़ी न सिर्फ विदेशी पिच पर शानदार प्रदर्शन देकर वाहवाही ही बटोर रहे हैं बल्कि भारतीय टीम में भी अपनी वापसी की राह को पक्का कर रहे हैं।

Read More : Team India की टेस्ट जर्सी में आखिरी बार खेला रहा है ये खिलाड़ी! इंग्लैंड दौरा खा सकता है इस खिलाड़ी का क्रिकेट करियर

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...