Posted inक्रिकेट, न्यूज

3 मैच 3 शतक और 10 विकेट England के मैदान पर भारत के इस बल्लेबाज ने मचाया भूचाल! हार्दिक पांड्या का करियर खत्म करने को तैयार

3 मैच 3 शतक और 10 विकेट England के मैदान पर भारत के इस बल्लेबाज ने मचाया भूचाल! हार्दिक पांड्या का करियर खत्म करने को तैयार
3 मैच 3 शतक और 10 विकेट England के मैदान पर भारत के इस बल्लेबाज ने मचाया भूचाल! हार्दिक पांड्या का करियर खत्म करने को तैयार

Musheer Khan: England  की सरजमीं पर इस समय भारतीय टीम के खिलाड़ियों का जमावड़ा सा लगा हुआ है। जहां मेंस और वूमेंस टीम के साथ-साथ अंडर -19 टीम के खिलाड़ी भी मौजूद हैं। वही मुंबई इमर्जिंग प्लेयर्स की टीम भी इंग्लैंड में खेल रही है। हालांकि मुंबई की टीम में कई सारे हो हर खिलाड़ियों को जगह मिली है। वैभव सूर्यवंशी से लेकर आयुष तक खिलाड़ियों का नाम शामिल है। लेकिन इस बीच एक ऐसा खिलाड़ी सुर्खियों में आया है। जिसने मुंबई की इमर्जिंग टीम में गदर काट दिया है। इस बल्लेबाज ने एक के बाद एक तीन शतक की पारियां खेल कर जबरदस्त सुर्खियां बटोरी है।

England के मैदान पर इस बल्लेबाज का बोलबाला

दरअसल हम यहां किसी और कि नहीं बल्कि सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान की बात कर रहे हैं जिन्होंने शतकों की हैट्रिक लगा डाली है। इंग्लैंड दौरे का तीसरा मुकाबला लॉफबोरो यूसीसीई के खिलाफ था। जहां मुंशी खान ने एक बार फिर से शानदार बल्लेबाजी का दमखम दिखाया और अपनी पारी में 116 गेंद में 14 चौके और एक छक्के की मदद से 102 रन बनाए इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 87.93 का था।

दूसरे मैच में किया था ऑलराउंड प्रदर्शन

3 जुलाई को खेले गए दूसरे मुकाबले में मुंशीर खान ने बेहतरीन खेल दिखाए। टीम के साथ बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी टीम को सपोर्ट करते हुए नजर आया दूसरी पारी में उन्होंने 227 गेंद पर 125 रनों की धुआंधार पारी खेली। जिसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल था। लेकिन गेंदबाजी में भी उन्होंने कमाल किया पहली पारी में 38 रन देकर 6 विकेट लिए जबकि दूसरी पारी में 56 रन देकर चार विकेट लेने का काम किया।

पहले मुकाबले में खेली थी शतकीय पारी

30 जून को नॉटिंघमशर सेकंड इलेवन के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में मुंशीर खान ने शानदार शतकीय पारी खेली थी। उन्होंने 127 गेंद पर 123 रन बनाए थे जिसमें उनके 14 चौके शामिल थे। इस मैच में मुंबई की टीम ने पहले ही बल्लेबाजी करते हुए 448 रन बना दिए थे। नॉटिंघमशर को पहली पारी में 201 रनों पर ही समेट कर रख दिया था। हालांकि दूसरी पारी में 250 रनों पर 7 विकेट गवा दिए थे और यह मुकाबला पूरी तरीके से ड्रॉ साबित हुआ था।

Read More : England सीरीज ख़त्म होते संन्यास लेंगे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, इस वजह से लेना होगा ये कठिन फैसला, जानिये नाम

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...