W W W W...टीम इंडिया को मिला बुमराह से भी घातक गेंदबाज, विजय हजारे ट्रॉफी में मचा रखा कोहराम, एक पारी में ले चुका 10 विकेट
W W W W...टीम इंडिया को मिला बुमराह से भी घातक गेंदबाज, विजय हजारे ट्रॉफी में मचा रखा कोहराम, एक पारी में ले चुका 10 विकेट

भारतीय टीम के बेहतरीन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बारे में कौन नहीं जानता है जब यह स्टेडियम में गेंदबाजी करते है तो इनके सामने अच्छे-अच्छे बल्लेबाज हार मान लेते हैं. इस समय जसप्रीत बुमराह कि उम्र लगभग 31 साल हो गई है. इसके बाद भी वो मैदान में बड़े -बड़े धुरंधर बल्लेबाज के पसीने छुड़ा देते हैं.

सूत्रों के मुताबिक वह अपनी इंजरी के कारण 35 साल के होने से पहले ही सन्यास ले सकते है. जिसके चलते टीम इंडिया में इनकी कमी को एक बेहतरीन और कमाल का गेंदबाज पूरी करता हुआ दिखाई दे रहा है. वैसे तो उनकी जगह लेता हुआ कोई नहीं दिखाई दे रहा है लेकिन एक गेंदबाज है जो अपनी गेंदबाजी के दम पर किसी भी टीम की बखिया उधेड़ सकता हैं आज हम इस आर्टिकल में उस खिलाड़ी के बारे में जानेंगे.

अंशुल कम्बोज ले सकते है जसप्रीत बुमराह की जगह :

भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह की जैसी कमाल की गेंदबाजी अंशुल कम्बोज भी करते है इनकी बॉलिंग के सामने किसी भी बल्लेबाज की नहीं चलती है. इस समय अंशुल कम्बोज के उम्र लगभग 24 साल है, लेकिन अंशुल कम्बोज ने अपनी 24 साल की उम्र में ही घरेलू क्रिकेट में अपने कमाल के प्रदर्शन से लाखों फैंस के दिलों में जगह बना ली है. विजय हजारे ट्राफी और रणजी ट्राफी में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को चौंकाया है. ऐसे में जसप्रीत बुमराह के सन्यास लेने के बाद यह खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह की कमी को पूरा करने के लिए तैयार है.

कमाल के लय में दिख रहे है अंशुल कम्बोज :

बता दें कि अंशुल कम्बोज हरियाणा के रहने वाले है इन्होने साल 2024-25 में हुए रणजी ट्रॉफी के दौरान तीन मौकों की 6 पारियों में लगभग 17 विकेट अपने नाम किए हैं. इसी के साथ ही अंशुल कम्बोज ने एक पारी में केवल 49 रन देकर 10 विकेट लेकर इतिहास बना दिया. इसके अलावा साल 2024-25 में हुए विजय हजारे टॉफी में अंशुल कम्बोज ने 10 मौचों में 17 से ज्यादा विकेट लिए हैं. अंशुल कम्बोज के इस बेहतरीन और कमाल के प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय टीम मैनेजमेंट की ओर से उनका कभी भी पदार्पण कराया जा सकता है.

अंशुल कम्बोज का ओवरऑल रिकॉर्ड :

बता दें कि अभी तक 19 प्रथम श्रेणी मैच में लगभग 32 पारियां खेली हैं जिसमें उन्होने 57 विकेट अपने नाम किये है.
इसी के साथ ही लिस्ट ए के 25 मैचों के दौरान मैचों में अंशुल कम्बोज ने 40 विकेट लिए हैं. इसके अलावा 22 T20 के मैचों में इन्होने 26 विकेट अपने नाम किए हैं. अंशुल कम्बोज धीरे-धीरे अपने आपको काफी ज्यादा बेहतर बनाते हुए दिखाई दे रहे है. जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बुमराह के जाने के बाद वह ही भारतीय टीम के लिए दूसरा बुमराह बनने के लिए तैयार हैं.

ALSO READ:IND vs BAN:हार्दिक उपकप्तान, बुमराह, शमी, अर्शदीप को एक साथ मौका, बांग्लादेश के खिलाफ 16 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान