ROHIT SHARMA IPL 2025

आईपीएल का 17वां (IPL 2024) सीजन लगभग अंतिम चरण में पहुंच गया है। टूर्नामेंट का लीग स्टेज चरण खत्म हो गया और अब प्लेऑफ की शुरुआत होगी। यह सीजन कई खिलाड़ियों के लिए मिलाजुला रहा, जबकि कई खिलाड़ियों के लिए यह IPL सीजन बेहद ही खराब रहा, जिसके कारण अगले सीजन में वे किसी और टीम में खेलते हुए नजर आ सकते हैं और कप्तानी भी कर सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में।

1.रोहित शर्मा

पांच बार के आईपीएल (IPL) चैंपियन कप्तान रोहित शर्मा के लिए यह सीजन बेहद ही खराब रहा। सीजन के शुरू होने के पहले उनसे कप्तानी छीन ली गई और 11 साल बाद पहली बार वें बतौर खिलाड़ी खेलते हुए नजर आए।

वहीं इस साल उनकी मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी से अनबन भी नजर आई है। अब वें अगले सीजन किसी नई फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं और कप्तानी भी कर सकते हैं, waise उम्मीद है कि वो लखनऊ सुपर जायंटस की कप्तानी करते नजर आयेंगे।

2.केन विलियम्सन, IPL 2025

न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियम्सन इस सीजन IPL में गुजरात टाइटंस की टीम में शामिल थे, लेकिन उन्हें टीम में बेहद ही कम मौके मिले।

अब केन विलियम्सन अगले सीजन किसी और टीम में नजर आ सकते हैं। साथ ही वह टीम की कप्तानी करते हुए भी नजर आ सकते हैं।

3.केएल राहुल

के एल राहुल के लिए यह सीजन खराब रहा है। टीम ने उनकी कप्तानी में पहली बार प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई। टीम के इस खराब प्रदर्शन के कारण टीम के मालिक संजीव गोयनका गुस्से में नजर आए।

सनराइजर्स हैदराबाद से हार के बाद संजीव गोयनका, केएल राहुल पर गुस्सा करते हुए नजर आए। उनके इस व्यवहार के कारण केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंटस का साथ छोड़ सकते हैं। वें अगले सीजन में किसी और फ्रेंचाइजी के लिए खेलते नजर आ सकते हैं।

ALSO READ: “विदेशी खिलाड़ियों के बिना भी हमने..” Jitesh Sharma ने विदेशी खिलाड़ियों के आईपीएल बीच में छोड़ भागने पर कही ये बड़ी बात