हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच लाल गेंद की सीरीज खेली गई थी। जिसके लिए भारत की टीम ने इंग्लैंड का दौरा किया था। दोनों देशों के बीच यह सीरीज 2-2 ड्रा की समाप्ति के साथ खत्म हुई थी। हालांकि सीरीज के बाद अब इंग्लैंड क्रिकेट टीम व्हाइट बॉल की सीरीज खेलने वाली है। जिसके लिए टीम सिलेक्शन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। लेकिन इस सीरीज के शुरू होने से पहले ही टीम पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। वनडे सीरीज से पहले टीम के एक या दो नहीं बल्कि पूरे चार खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं क्या है पूरी खबर आई जानते हैं।
इंग्लैंड सीरीज से पहले टीम पर टूटा दुखों का पहाड़
दरअसल इंग्लैंड की टीम को भारत के साथ नहीं बल्कि न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। जिसके लिए दोनों ही टीम में 26 अक्टूबर को माउंट माउंगानुई
में एक दूसरे के खिलाफ मैदान में भिड़ती हुई नजर आएगी। लेकिन इस इससे पहले ही न्यूजीलैंड की टीम के ऊपर दुखों का पहाड़ टूटा है न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों के चोटिल होने की जानकारी फैंस के साथ शेयर की है।
ग्लेन फिलिप्स और फिन एलन लंबे समय के लिए बाहर
ग्लेन फिलिप्स कमर की चोट से उभर रहे हैं जिसके कारण उन्हें जिंबॉब्वे सीरीज से बाहर होना पड़ा था। एक महीने बाद उनकी स्थिति का भी आकलन किया गया जबकि फाइन एलन अपने दाहिने पैर की सर्जरी के बाद से लंबे समय से टीम से ब्रेक पर है। हालांकि वह अभी 3 महीने के लिए और बाहर रहेंगे। हालांकि ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी सीरीज से भी इन दोनों ही खिलाड़ियों के बाहर होने की पूरी आशंका है।
मिचेल सैंटनर
33 साल के बेहतरीन खिलाड़ी में मिचेल सैंटनर भी इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से बाहर है। बता दें मिचेल सैंटनर पेट की सर्जरी करने वाले हैं उन्हें ग्रोइन की दिक्कत है जानकारी के मुताबिक किसी के चलते वह कम से कम 1 महीने तक बाहर रह सकते हैं। हालांकि टीम के हेड कोच ने गेंदबाज की इंजरी पर भी बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा है कि ग्रोइन विश्व स्तरीय खिलाड़ी है और कौशल और नेटवर्क के दृष्टिकोण से हमारी T20 टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा भी है।
विल ओरौर्के
इस कड़ी में आखिरी नाम न्यूजीलैंड के 24 साल के बल्लेबाज विल ओरौर्के का आता है। जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से बाहर किया जा सकता है जानकारी के मुताबिक उनकी पीठ की चोट ज्यादा गंभीर है। जिसकी वजह से वह टीम से बाहर है। खबरों की माने तो दाएं हाथ के बल्लेबाज काम से कम 3 महीने के लिए टीम से बाहर रह सकते हैं।
Read More : इंग्लैंड के खिलाफ T20 और वनडे सीरीज के लिए टीम का हुआ ऐलान, SRH टीम के इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी