भारत और ENGLAND के बीच खेली जाने वाली हाई प्रोफाइल पांच मैचों की सीरीज का आगाज 20 जून से होने जा रहा है। 4 अगस्त तक चलने वाली इस टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई ने फाइनल टीम की घोषणा कर दी है। जिसमें एक से बढ़कर एक युवा और स्टार खिलाड़ियों को मौका मिला है। लेकिन ENGLAND के खिलाफ घोषित की गई में अनुभवी खिलाड़ियों की कमी दिखाई दे रही है। इस बीच हम आपको चार ऐसे अनुभवी खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं। ENGLAND के खिलाफ भी मौका नहीं दिया गया है। अब यह खिलाड़ी बीसीसीआई को अपना इस्तीफा भेज कर संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

ENGLAND दौरे से पहले संन्यास लेंगे यह खिलाड़ी

चेतेश्वर पुजारा

अनुभवी खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा इकलौते ऐसे खिलाड़ी है। जिन्हें  द्रविड़ के बाद टेस्ट फॉर्मेट में टीम का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज माना जाता था। लगातार युवा खिलाड़ियों को मौका देने के चक्कर में मैनेजमेंट इस खिलाड़ी पर बिल्कुल भी फोकस नहीं कर पा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इस खिलाड़ी को मौका नहीं मिला था और ENGLAND के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज में चेतेश्वर को मौका मिलने की गुंजाइश लगभग ना के समान है। ऐसे में इस खिलाड़ी के पास संन्यास के अलावा कोई और दूसरा विकल्प नहीं बचता है।  103 टेस्ट मैच खेलते हुए 19 शतक और 35 अर्धशतक के साथ 7195 रन बनाए हैं।

अजिंक रहाणे

भारतीय टीम (Team India) को ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतने वाले अजिंक रहाणे जल्दी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। बता दें रहाणे ने अपना आखिरी मुकाबला 2023 में खेला था। इसके बाद से ही वह टीम से बाहर चल रहे हैं। अजिंक्य रहाणे ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए थे,  जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था । जिसके चलते माना जा रहा है कि यह खिलाड़ी जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। रहाणे ने 85 टेस्ट मैच खेलते हुए 5077 रन बनाएं हैं।

इशांत शर्मा

भारतीय टीम (Team India) के बेहतरीन तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने अपनी गेंदबाजी से पूरी दुनिया में नाम कमाया है। टीम इंडिया को कई मुकाबला में जीत दिलाने वाले इशांत काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। हालांकि मौजूदा आईपीएल में भी इशांत अपनी चोट की वजह से बाहर हो गए हैं बता दें इस खिलाड़ी ने 105 टेस्ट मैचों 311 विकेट भी लिए है। जिसमें इसके 11 बार 5 विकेट हॉल भी दर्ज हैं। लेकिन अब अपनी उम्र को देखते हुए वह संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

मोहम्मद शमी

टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। 2023 के वर्ल्ड कप के बाद वह चोटिल हो गए थे। जिसके चलते उन्हें T20 वर्ल्ड कप और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी खेलने का मौका नहीं मिल पाया। जिसके चलते उनकी टीम में वापसी तो हुई, लेकिन उनका प्रदर्शन और फॉर्म को देखकर यह कहां जा रहा है कि शमी लंबे समय तक टीम इंडिया का हिस्सा शायद ही बन पाए। उनकी फिटनेस को देखते हुए वह जल्दी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

ALSO READ : https://trendbihar.com/england-test-series-3-player-deserve-team-india/