इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग है, जिसने कई खिलाड़ियों को स्टार बनाया। हालांकि, कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे जिन्होंने शुरुआत में जबरदस्त प्रदर्शन किया, लेकिन उनका करियर बहुत जल्दी खत्म हो गया। आज हम तीन ऐसे खिलाड़ियों की बात करेंगे जिनका IPL करियर उम्मीद से बहुत पहले खत्म हो गया।
1. मनप्रीत गोनी
मनप्रीत गोनी एक तेज गेंदबाज थे, जिन्होंने 2008 के IPL में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उन्होंने अपने पहले ही सीजन में 16 विकेट लिए और अपनी आक्रामक गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया।
उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्हें भारतीय टीम में भी जगह मिली। लेकिन इसके बाद उनका प्रदर्शन गिरने लगा और धीरे-धीरे वह IPL से बाहर हो गए। 2013 में उन्होंने आखिरी बार IPL खेला और फिर क्रिकेट से दूर हो गए।
2. तिरुमलसेट्टी सुमन
तिरुमलसेट्टी सुमन एक विस्फोटक बल्लेबाज थे, जिन्होंने डेक्कन चार्जर्स के लिए 2009 में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से टीम को कई मौकों पर जीत दिलाई और 2010 में मुंबई इंडियंस के लिए भी बेहतरीन पारियां खेलीं।
लेकिन 2011 के बाद उनका प्रदर्शन गिरने लगा और धीरे-धीरे उन्हें IPL की किसी टीम ने नहीं खरीदा। उनका नाम क्रिकेट से गायब हो गया और IPL में उनका करियर बहुत जल्दी खत्म हो गया।
3. कमरान खान
कमरान खान को राजस्थान रॉयल्स ने 2009 में खोजा था। यह तेज गेंदबाज अपनी एक्सप्रेस पेस और यॉर्कर्स के लिए जाना जाता था। उन्होंने सुपर ओवर में शानदार गेंदबाजी कर राजस्थान को जीत भी दिलाई थी।
लेकिन जल्द ही उनके गेंदबाजी एक्शन पर सवाल उठे और लगातार चोटों की वजह से उनका करियर खत्म हो गया। वह कभी IPL में वापसी नहीं कर सके और क्रिकेट जगत से गायब हो गए।
आईपीएल ने रातोंरात बनाया है स्टार
IPL ने कई खिलाड़ियों को रातोंरात स्टार बनाया, लेकिन कुछ ऐसे भी रहे जिनका सफर बहुत छोटा रहा। मनप्रीत गोनी, तिरुमलसेट्टी सुमन और कमरान खान तीन ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने शानदार प्रदर्शन के बावजूद ज्यादा समय तक IPL में टिक नहीं पाए। इनकी कहानियां हमें यह सिखाती हैं कि क्रिकेट की दुनिया में केवल टैलेंट ही नहीं, बल्कि निरंतरता और फिटनेस भी बहुत जरूरी होती है।