t20 world cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप के लिए उल्टी गिनतियां शुरू हो चुकी है। भारतीय टीम ने भी अमेरिका के लिए उड़ान भर ली है लेकिन राहुल द्रविड़ के लिए आईसीसी ट्रॉफी ना जितना चिंता का सबब बनी हुई है। यह T20 वर्ल्ड कप राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारतीय टीम के लिए आखिरी t20 विश्व कप हो सकता है। टी20 वर्ल्ड कप (t20 world cup) के दौरान तीन खिलाड़ियों का प्रदर्शन ही उनका मूड बदल सकते हैं और आईये जानते है इन तीन खिलाड़ियों के बारे में।
1. विराट कोहली
विराट कोहली T20 क्रिकेट के क्रिकेट दिग्गज खिलाड़ी माने जाते हैं। वें अपनी बल्लेबाजी से किसी भी मैच का रूख अपनी टीम की ओर बदल सकते हैं। विराट कोहली टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनका यह फॉर्म इस सीजन आईपीएल में भी देखने को मिला था। उन्होंने इस सीजन खेले गए 14 लीग मैचों में 64.36 की बेहतरीन औसत से 708 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने एक शानदार शतक और 5 अर्धशतक भी लगाए।
2.जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह इस समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे घातक गेंदबाज हैं वह किसी भी बल्लेबाजी आक्रमण को अपनी गेंदबाजी से धराशाई करने की दम रखते हैं। वह भारतीय टीम के लिए t20 विश्व कप (t20 world cup) में बड़े ही महत्वपूर्ण साबित होने वाले हैं। वह इस समय बेहतरीन फॉर्म में है। उन्होंने इस सीजन आईपीएल में 13 मैच खेलते हुए 16.80 की औसत से 20 विकेट लिए हैं। टीम इसी प्रकार का प्रदर्शन टी20 विश्व कप में उम्मीद करते हैं।
3.कुलदीप यादव
चाइनमैन स्पिनर कुलदीप यादव इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए बड़ा ही शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 11 मैचों में 23 की औसत और 8 की इकोनॉमी से कुल 16 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 55 रन देकर 4 विकेट रहा है। टीम इंडिया टी20 विश्व कप (t20 world cup) में उनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।