भारतीय टीम के स्टार प्लेयर रोहित शर्मा मौजूदा दौर के सबसे महान खिलाड़ी में से एक है. वह कप्तानी के साथ साथ अच्छी बल्लेबाजी से टीम इंडिया के लिए बहुत आगे लेकर गए है. लेकिन उनकी उम्र अब 37 साल की हो चुकी है. अब वह ज्यादा क्रिकेट नहीं खेल सकते है. मुश्किल से भी वह अगला वनडे विश्वकप 2027 खेलने के लिए शायद ही सक्षम हो. वह बहुत जल्द टीम से रिटायर हो सकते है.
उन्होंने हाल ही में टी20 विश्वकप जीतने के बाद ही उन्होंने टी20 से संन्यास ले लिया था. अब साल 2025 में ICC की चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है. यह वनडे विश्वकप के बाद ICC की सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण ट्रॉफी है. विश्वकप के जैसा ही माना जाता है. इसमें रोहित की पूरी कोशिश होगी भारत को चैम्पियन बनाये. जिसके बाद वह वनडे से संन्यास भी ले सकते है जैसा उन्होंने टी20 में किया. गौतम गंभीर की नजर उन 3 खिलाडियों पर है जिनको भारत के कप्तान बना सकते है.
गौतम गंभीर रोहित शर्मा की जगह इन 3 खिलाड़ी को बना सकते है कप्तान
1. ऋषभ पंत
भारतीय टीम के दिग्गज विकेटकीपर ऋषभ पंत को बतौर कप्तानी के के लिए कई दिग्गज उनका नाम सबसे पहले लेते है. विकेट के पीछे खड़े होकर उनका दिमाग महेंद्र सिंह धोनी तरह चलता है जो टीम इंडिया के कप्तान के लिए बहुत ही तेज तरार दिमाग चला सकते है. वह टीम इंडिया के लिए अगले धोनी साबित हो सकते है. विकेटकीपर गेम को सबसे अच्छे से पढता है. आईपीएल में उन्होंने इतनी कप्तानी कर चुके है की उनके पास अनुभव की कमी नहीं है.
2. हार्दिक पांड्या
भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या है. वह टेस्ट फ़ॉर्मेट से दुरी बना चुके है. वनडे और टी20 में ही उनका पूरा फोकस रहता है. हार्दिक भारत के अगले कप्तान माने जाते है. वह रोहित का जगह लेने के सबसे उपयुक्त विकल्प गंभीर के लिए है . वह ऑलराउंडर कपिलदेव की तरह टीम इंडिया के सफल कप्तान बन सकते है. और भारत को चैंपियन बना सकते है. वह आईपीएल में अपने कप्तानी के लिए मशहूर है .
3. श्रेयस अय्यर
भारत के कप्तान के लिए श्रेयस अय्यर इस समय सबसे आगे चल रहे है. श्रेयस वनडे के लिए बहुत घातक खिलाड़ी माने जाते है. वह टीम इंडिया के भविष्य के वनडे कप्तान हो सकते है. कप्तान के मामले में वह बेहद स्मार्ट और चालाकी से कप्तानी के लिए जाने जाते है. गौतम गंभीर के साथ उनकी जोड़ी जमती है. आईपीएल में दोनी की जोड़ी ने KKR को चैंपियन बना दिया.