भारत जैसे इतने बड़े देश में क्रिकेट का क्रेज सिर चढ़कर बोलता है. भारत ने दुनिया को हमेशा एक से एक महान बल्लेबाज दिए है. सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के भगवान कहे जाते है. भारतीय टीम बल्लेबाज के लिए जाना जाता है. सचिन के बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे महान बल्लेबाज भी हुए. अब ऐसे दो बल्लेबाज ने नया कीर्तिमान खड़ा कर दिया है. इस समय भारत का सबसे अहम घरेलु टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी खेला जा रहा है. इसी में गोवा अरुणाचल प्रदेश और गोवा के बीच मैच खेला जा रहा है इस मैच में दो बल्लेबाजो ने दो तिहरा शतक ठोक दिया है. क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया है.
इन 2 बल्लेबाज ने ठोका तिहरा शतक, रचा इतिहास
गोवा के तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे बल्लेबाज कश्यप बाकले और स्नेहल कौथानकर ने इतिहास रच दिया है. दोनों गोवा के लिए बल्लेबाजी करने उतरे इससे पहले मैच में पहले दिन गोवा की टीम ने अरुणाचल प्रदेश को पहली पारी में महज 84 रन पर ढेर कर दिया. जिसमे सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने 5 विकेट झटके, फिर बल्लेबाजी करने उतरी गोवा के बल्लेबाज कश्यप बाकले और स्नेहल कौथानकर ने तिहरा शतक ठोक दिया . कश्यप बाकले 300 और स्नेहल कौथानकर 314 रन नाबाद खेले दोनों ने मिलाकर टीम के लिए 600 से ज्यादा रन की साझेदारी कर दी और गोवा ने 727 रन पर 2 विकेट नुकसान पर पारी घोषित कर दी.
सबसे तेज तिहरा शतक
बता दें, इस मैच में स्नेहल कौथंकर ने महज 205 गेंदों में तिहरा शतक ठोक सबसे तेज तिहरा शतक ठोकने में दूसरे बल्लेबाज बन चुके है. वही कश्यप बाकले 269 गेंदों पर 39 चौके और 2 छक्कों के दम पर नाबाद 300 रन बनाए. बता दें, दोनों के बीच नाबाद 606 रनों की साझेदारी हुई. ये रणजी ट्रॉफी के इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी के रुप में रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गई.