Posted inक्रिकेट, न्यूज

विराट कोहली के साथ इन 10 खिलाड़ियों का टेस्ट करियर खत्म कराने में इस देश का रहा हाथ!

Virat Kohli को नहीं मिली कप्तानी, अपने खिलाफ बनते मौहोल से भी नाखुश, विराट कोहली के संन्यास लेने की वजह आई सामने
Virat Kohli को नहीं मिली कप्तानी, अपने खिलाफ बनते मौहोल से भी नाखुश, विराट कोहली के संन्यास लेने की वजह आई सामने

टीम इंडिया के महानतम खिलाड़ियों में गिने जाने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी (BGT Trophy) में ऑस्ट्रेलिया(Austrelia Team) के खिलाफ सिडनी में खेला था. हालांकि इस सीरीज में विराट ( Virat Kohli) कुछ खास प्रर्दशन नहीं कर पाए थे, वे  पांच मैचों के दौरान सिर्फ एक ही शतक लगा पाए थे.

हालांकि इंग्लैंड दौरे पर उनसे अच्छे प्रर्दशन की उम्मीद थी लेकिन इससे पहले ही विराट ने संन्यास का ऐलान कर दिया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट खेलने वाले सिर्फ विराट कोहली (Virat Kohli) ही नहीं बल्कि कई और भी खिलाड़ी हैं जो आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलने के बाद संन्यास की घोषणा कर चुके हैं.

Virat Kohli ने सिडनी में खेला था आखिरी टेस्ट मैचः

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ( Virat Kohli) ने 3 जनवरी 2025 को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेला था. इस मैच में उन्होंने पहली पारी में 17 और दूसरी पारी में महज 6 रन बनाए थे.

विराट कोहली (Virat Kohli) के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकार्ड की बात की जाए तो बेहद अच्छा है लेकिन साल 2024-25 में हुए मैचों में उनके फॉर्म में गिरावट देखी गई है. इसी कारण विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट खेलने वाले भारतीय खिलाड़ीः

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रहे अनिल कुंबले ने साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था और इसके बाद टेस्ट करियर से संन्यास की घोषणा कर दी थी. इसी साल नागपुर में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना अंतिम मैच खेलकर संन्यास की घोषणा कर दी थी.

टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज रहे वीवीएस लक्ष्मण ने भी साल 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना अंतिम मैच एडिलेड में खेलकर संन्यास की घोषणा कर दी थी. इसी समय टीम इंडिया की दीवार के नाम से प्रसिद्ध राहुल द्रविड़ ने भी संन्यास की घोषणा कर दी थी. साल 2013 में टीम इंडिया के विस्फोटक ओपनर रहे वीरेंद्र सहवाग ने भी संन्यास की घोषणा कर दी थी.

उन्होंने अपना आखिरी मैच हैदराबाद में कंगारूओं के ही खिलाफ खेला था. टीम इंडिया के सफलतम कप्तानों में गिने जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने MCG में साल 2014 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी. उन्होंने भी आस्ट्रेलिया के ही खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था.

रोहित ने भी ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ लिया संन्यास

टीम इंडिया के कभी सलामी बल्लेबाज रहे मुरली विजय ने साल 2018 में पर्थ टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी. साल 2024 में दिग्गज स्पिनर आर. अश्विन ने एडिलेड के मैदान में संन्यास की घोषणा कर दी थी. हाल ही में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है.

ALSO READ: विराट और रोहित के संन्यास के बाद ये खिलाड़ी भी कर सकता है टेस्ट क्रिकेट को अलविदा, गंभीर युग में नहीं मिल रहा मौका