Team India और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा चुका है। जिसमें Team India में ऐतिहासिक जीत को अपने नाम कर सीरीज में बराबरी कर ली है और बड़े रनों के अंतर के साथ इंग्लैंड को करारी हार का स्वाद चखाया है। भारतीय टीम के लिए यह जीत ऐतिहासिक इसलिए भी है क्योंकि यह मैदान ऐसा मैदान है जहां पर एशियाई टीम की पहली जीत है। बुमराह की गैर मौजूदगी में Team India की गेंदबाजी काफी कमजोर दिखाई दे रही थी। लेकिन सिराज और आकाशदीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाजों की गलियों के पर कच्चे उड़ा दिए।
पूर्व क्रिकेटर और विशेषज्ञों ने Team India की गेंदबाजी पर उठाए सवाल
दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ इस मुकाबले में बुमराह की वर्कलोड को देखते हुए उन्हें आराम दिया गया था। जिसके चलते Team India का पेसर अटैक थोड़ा कमजोर नजर आ रहा था जिसको लेकर के टीम के पूर्व क्रिकेटर और विशेषज्ञों ने भी टीम की गेंदबाजी पर सवाल उठाए। लेकिन सबसे हैरानी वाली बात यह है कि बुमराह की गैर मौजूदगी में भारतीय टीम सबसे ज्यादा मुकाबला जीतने में कामयाब होती है। जी हां आंकड़ों के मुताबिक बुमराह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा अगर नहीं होते हैं तो भारतीय टीम 70% टेस्ट मुकाबले जीतती है।
आंकड़े दे रहे हैं बुमराह के खिलाफ गवाही
दरअसल Team India के यॉर्कर किंग के नाम से मशहूर जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया की तेज गेंदबाज की रीढ़ की हड्डी माना जाता है लेकिन आंकड़े उनके खिलाफ बेहद चौंकाने वाली तस्वीर पेश कर रहे हैं। बुमराह ने 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना डेब्यू दर्ज कराया था। तब से लेकर उन्होंने अब तक 46 टेस्ट मैचों की 71 पारियों में 19.60 की बेहतरीन औसत के साथ सिर्फ 210 विकेट लेने का काम किया है। जबकि वह टेस्ट क्रिकेट में 200 से ज्यादा विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं जिनका औसत 20 से काम का है।
क्या भारतीय टीम के लिए पनौती है जसप्रीत बुमराह
दरअसल बुमराह ने अपने डेब्यू के बाद भारतीय टीम के लिए अभी तक कुल 72 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। जिसमें से वह 46 टेस्ट मुकाबले में टीम का हिस्सा रहे हैं और 26 टेस्ट मैच में वह टीम से बाहर रहे हैं यानी कि करीबन 36% मुकाबला वह नहीं खेल पाए हैं। लेकिन भारत के लिए जो उन्होंने 46 मुकाबले खेले हैं। उनमें से 20 मैच में ही टीम को जीत हासिल हुई है जबकि 22 मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है और चार मुकाबले ड्रॉ हुए हैं। बुमराह 26 टेस्ट मैचों में नहीं खेले हैं उसमें से भारत को 18 मुकाबले में जीत मिली है और 5 में से टीम को हार का सामना करना पड़ा है जबकि तीन मुकाबले ड्रॉ हुए हैं। बुमराह के खिलाफ याकड़े साफ तौर पर गवाही देते हैं कि बुमराह की गैर मौजूदगी में भारतीय टीम को ज्यादा हार का सामना करना पड़ता है।