Team India ODI 445 Runs
6,6,6,6,6,6,6,....भारतीय महिला टीम का धमाकेदार प्रदर्शन, ODI में 445 रन ठोककर दुनिया भर में भारत का नाम किया रोशन

भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंडिया (Team India) आज दुनिया भर में अपनी धाक जमा रही है। सीनियर खिलाड़ियों से सीख लेकर युवा खिलाड़ी भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहे हैं। इसी कड़ी में, BCCI डोमेस्टिक वनडे टूर्नामेंट में महाराष्ट्र की महिला टीम ने एतिहासिक खेल दिखाते हुए मेघालय के खिलाफ इतिहास बना दिया।

महाराष्ट्र की धुआंधार बल्लेबाजी

नवंबर 2024 में खेले गए इस मुकाबले में महाराष्ट्र की टीम ने 50 ओवरों में 445 रन बनाकर एक नया रिकॉर्ड कायम किया। टीम की ओर से ईश्वरी अवसरे और भाविका आहिरे ने तूफानी पारियां खेलीं।

ईश्वरी अवसरे ने महज 119 गेंदों में 152 रन ठोक दिए, वहीं भाविका आहिरे ने 82 गेंदों में 119 रन की विस्फोटक पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों की बेहतरीन पारियों की बदौलत महाराष्ट्र ने इतना बड़ा स्कोर खड़ा किया।

मेघालय की टीम बिखरी, 87 पर हुई ऑलआउट

महाराष्ट्र की जबरदस्त बल्लेबाजी के बाद उनकी गेंदबाजी भी उतनी ही प्रभावशाली रही। विशाल लक्ष्य के दबाव में मेघालय की पूरी टीम महज 87 रनों पर ढेर हो गई। महाराष्ट्र के गेंदबाजों ने हर पहलू में अपना दबदबा बनाए रखा और मैच को एकतरफा बना दिया।

युवा खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

इस मैच ने यह साबित कर दिया कि टीम इंडिया (Team India) में नई प्रतिभाएं तेजी से उभर रही हैं। सीनियर खिलाड़ियों की देखरेख में युवा क्रिकेटर अपने खेल को लगातार निखार रहे हैं। ईश्वरी अवसरे और भाविका आहिरे जैसी युवा बल्लेबाजों का प्रदर्शन भविष्य के लिए भारतीय क्रिकेट के लिए शुभ संकेत है।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम का यह उभरता हुआ प्रदर्शन दिखाता है कि आने वाले सालों में वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी नए कीर्तिमान स्थापित करेंगी।

ALSO READ: IPL ने रातोंरात स्टार बनाया, फिर भी आईपीएल में बर्बाद हुआ 3 खिलाड़ी का करियर, अर्श से फर्श पर पहुंचे ये खिलाड़ी