भारतीय टीम (Team India) का शेड्यूल 2025 जून से लेकर 2026 मई तक बेहद व्यस्त रहने वाला है. भारतीय टीम अभी आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) खेल रही है. इसके बाद भारतीय टीम को आईपीएल 2025 (IPL 2025) खेलना है. वहीं आईपीएल 2025 के बाद टीम इंडिया का शेड्यूल बेहद व्यस्त रहने वाला है. भारतीय टीम इस दौरान कई देशों का दौरा करने वाली है, तो वहीं कुछ देश ऐसे हैं, जो भारत का दौरा करने वाले हैं.
भारतीय टीम (Team India) जून 2025 से लेकर मई 2026 तक किन देशों से कितने मैच खेलने वाली है. आइए जानते हैं क्या हो सकता है भारतीय टीम का शेड्यूल.
2025 में इन देशों से होगा भारत का सामना
भारतीय टीम (Team India) को आईपीएल के बाद इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां भारतीय टीम को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. ये टेस्ट सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 का हिस्सा रहने वाली है. रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय टीम इस दौरे पर रोहित शर्मा के बजाय जसप्रीत बुमराह के कप्तानी में खेलने वाली है, वहीं रोहित शर्मा की टीम इंडिया से छुट्टी होने वाली है.
इसके बाद अगस्त में भारतीय टीम (Team India) का सामना अपने पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश से होगा, जहां भारतीय टीम को 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेलने हैं, इसके बाद अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम को 2 टेस्ट मैच खेलने हैं.
अक्टूबर-नवंबर 2025 में भारतीय टीम (Team India) को एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है, जहां दोनों देशों के बीच 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेले जाने हैं. इसके बाद नवंबर-दिसंबर में साउथ अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर आएगी और इस दौरान दोनों देशों के बीच 3 वनडे और 5 टी20 मैच की सीरीज खेली जानी है.
2026 में Team India को करना है टी20 विश्व कप की मेजबानी
भारतीय टीम को 2026 में आईसीसी टी20 विश्व कप की मेजबानी करनी है, लेकिन इस दौरान श्रीलंका भी भारत के साथ संयुक्त मेजबान होगा. भारतीय टीम को जनवरी 2026 में न्यूजीलैंड की मेजबानी करनी है. इस दौरान भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेला जाना है.
इसके बाद एक बार फिर भारतीय टीम के खिलाड़ी आईपीएल 2026 में खेलते हुए नजर आयेंगे. इसके बाद का शेड्यूल जल्द ही घोषित किया जाएगा. फिलहाल भारतीय टीम दुबई में है और आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेलने में व्यस्त है.