Team India के लिए एक चिंता की बात थी कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत के पास तैयारी के लिए केवल 3 वनडे बचा हुआ है. ऐसे में भारतीय टीम और BCCI ने इसी बीच भारतीय महिला क्रिकेट टीम का वनडे टी20 का शेड्यूल का ऐलान किया है. जो अब अगले महीने खेला जायेगा. इधर अभी पाकिस्तान में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कुछ भी तय नजर नहीं आ रहा है.
पाकिस्तान ने हाइब्रिड मॉडल में होने वाले टूर्नामेंट के लिए इंकार कर दिया है. वही भारतीय टीम के तरफ से BCCI ने ICC को पाकिस्तान जाने के लिए मना कर दिया है. अब इसी बीच चैंपियन ट्रॉफी से पहले अचानक भारतीय टीम के लिए 6 वनडे खेलने का मौका मिला है.
Team India खेलेगी 6 वनडे और 3 टी20
बता दें, भारतीय महिला क्रिकेट टीम हाल ही में न्यूजीलैंड को घर में वनडे में हराकर सीरीज जीत ली थी. अब नया वनडे सीरीज का शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. Team India और वेस्टइंडीज के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद जनवरी में आयरलैंड के खिअल्फ़ सीरीज खेली जाएगी. जिसका शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 टी20 मैचों की शुरुआत 15 दिसंबर से होगी. इसके बाद 22 दिसंबर से वनडे सीरीज का आगाज होगा. Team India और आयरलैंड के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत अगले साल 10 जनवरी से होगी.
BCCI ने किया शेड्यूल और वेन्यु का ऐलान
- पहला टी20: 15 दिसंबर, नवी मुंबई
- दूसरा टी20: 17 दिसंबर, नवी मुंबई
- तीसरा टी20: 19 दिसंबर, नवी मुंबई
भारत बनाम वेस्टइंडीज
- पहला वनडे: 22 दिसंबर, बड़ौदा
- दूसरा वनडे: 24 दिसंबर, बड़ौदा
- तीसरा वनडे: 27 दिसंबर, बड़ौदा
भारत बनाम आयरलैंड
- पहला वनडे: 10 जनवरी, राजकोट
- दूसरा वनडे: 12 जनवरी, राजकोट
- तीसरा वनडे: 15 जनवरी, राजकोट