Shubman Gill on Virat Kohli and Rohit Sharma

Team India: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) की शुरुआत हो चुकी है और अब ये टूर्नामेंट अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंचने वाला है. रविवार को इस टूर्नामेंट का अंतिम लीग मैच भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) की टीम के बीच खेला जाएगा. भारत और न्यूजीलैंड की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं. ऐसे में ये मैच दोनों के लिए बस प्रैक्टिस मैच है, जो भी टीम जीतेगी वो टेबल टॉप करेगी.

भारतीय टीम (Team India) के लिए इस मैच से पहले बुरी खबर आ रही है, रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोटिल हैं और शुभमन गिल (Shubman Gill) बीमार हैं. ऐसे में ये दोनों ही खिलाड़ी इस मैच से बाहर हो सकते हैं.

शुभमन गिल और रोहित शर्मा दोनों का खेलना मुश्किल

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान हैमिस्टिंग हुई थी, जिसके बाद कुछ समय के लिए उन्हें बाहर भी जाना पड़ा था. इस दौरान भारतीय टीम (Team India) की कप्तानी शुभमन गिल करते हुए नजर आए थे. रोहित शर्मा को इसके बाद शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत करते हुए देखा गया, इस दौरान उन्होंने 20 रनों की पारी खेली.

रोहित शर्मा ने उसका बाद अभी तक अभ्यास नही किया है. बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों की प्रैक्टिस की फोटो शेयर की थी, जिसमे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा कहीं नही दिख रहे थे. बात करें शुभमन गिल की तो मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभी तक वो बीमार हैं और सेमीफाइनल से पहले उनकी वापसी मुश्किल नजर आ रही है.

ये खिलाड़ी हो सकता है Team India का कप्तान, इन 2 खिलाड़ियो को मौका

रोहित शर्मा और शुभमन गिल की अनुपस्थिति में भारतीय टीम कमान केएल राहुल के हाथो में हो सकती है. केएल राहुल ने पहले भी भारतीय टीम की कप्तानी की है, वहीं उनके पास आईपीएल में कप्तानी का अच्छा ख़ासा अनुभव प्राप्त है. ऐसे में रोहित शर्मा और शुभमन गिल की अनुपस्थिति में न्यूजीलैंड के खिलाफ वो टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं.

वहीं बात करें रोहित शर्मा और शुभमन गिल के रिप्लेसमेंट की तो रोहित शर्मा की जगह ऋषभ पंत को मौका दिया जा सकता है. वहीं शुभमन गिल की जगह वाशिंगटन सुंदर की टीम में एंट्री हो सकती है.

ALSO READ: गिल और पंत ओपनर, शमी-रोहित बाहर, चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम की प्लेइंग 11 आई सामने