भारतीय टीम (Team India) इस समय दुबई में मौजूद है, जहां टीम इंडिया 20 फरवरी 2025 को बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ मैच से अपने टूर्नामेंट की शुरुआत करेगी. भारतीय टीम के खिलाड़ी उसके बाद आईपीएल 2025 (IPL 2025) में खेलते हुए नजर आयेंगे. वहीं इसके बाद टीम इंडिया जून में इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत करेगी.
इसके बाद टीम इंडिया (Team India) को इसी साल साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. आइए जानते हैं इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की सम्भावित टीम क्या हो सकती है.
विराट और रोहित को मिल सकता है आराम
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे की सीरीज से विराट कोहली और रोहित शर्मा की टीम इंडिया से रेस्ट मिल सकता है, क्योंकि इसी दौरे पर साउथ अफ्रीका की टीम को भारत के साथ टेस्ट सीरीज भी खेलनी है. इसी वजह से वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत ही इन दोनों खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है.
ऐसे में टीम इंडिया (Team India) की कमान मौजूदा समय के उपकप्तान शुभमन गिल को सौंपी जा सकती है. वहीं टीम की उपकप्तानी यशस्वी जायसवाल के हाथो में जा सकती है. टीम इंडिया में उन्हें भविष्य में लीडर की भूमिका मिल सकती है.
150 KMPH की स्पीड से गेंदबाजी करने वाले 5 खिलाड़ियों को मौका
भारतीय टीम (Team India) , साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के दौरान युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकती है. ऐसे में भारतीय टीम में 5 ऐसे गेंदबाजों को मौका मिल सकता है, जो 150 KMPH की स्पीड से गेंदबाजी कर सकते हैं. टीम इंडिया की गेंदबाजी इस समय काफी मजबूत हो चुकी है, वहीं टीम की बेंच स्ट्रेंथ भी काफी मजबूत है.
भारत के पास जसप्रीत बुमराह के अलावा मोहसिन खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मयंक यादव और हर्षित राणा जैसे गेंदबाज मौजूद हैं, जो 150 KMPH की स्पीड से लगातार गेंदबाजी कर सकते हैं. इन सभी गेंदबाजों को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ Team India की सम्भावित टीम
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, मोहसिन खान, हर्षित राणा, मयंक यादव, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा.