आईपीएल 2025 के बाद टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड के खिलाफ जून महीने में टेस्ट सीरीज खेलने के लिए जाएगी। इंग्लैंड में टीम इंडिया 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी जो भारतीय क्रिकेट के लिए काफी महत्वपूर्ण और बड़ी सीरीज होने वाली है। इस सीरीज में टीम इंडिया में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। तो आईए अब हम देखते हैं इंग्लैंड दौरे के लिए संभावित टीम इंडिया कैसी हो सकती है।
रोहित शर्मा के हाथों में होगी कप्तानी
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा के हाथों में टीम इंडिया की कप्तानी होगी। पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में हार का सामना करना पड़ा और उसके अलावा ऑस्ट्रेलिया में भी हार झेलनी पड़ी।
अब बीसीसीआई एक बार फिर से रोहित शर्मा पर भरोसा जता रही है और उनको इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कप्तानी दी जाएगी ऐसी खबरें सामने आ रही है।
करूण नायर और श्रेयस अय्यर की वापसी
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में करुण नायर और श्रेयस अय्यर की वापसी हो सकती है। इन दोनों खिलाड़ियों ने रणजी ट्रॉफी में काफी शानदार प्रदर्शन किया और अब चयनकर्ता इन दोनों खिलाड़ियों को भारतीय टेस्ट टीम में मौका दे सकती है।
इन दोनों को सरफराज खान और देवदत्त पड्डिकल जैसे खिलाड़ियों की जगह पर टीम इंडिया में मौका मिल सकता है। इंग्लैंड के दौरे पर यह दोनों अनुभवी खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए काफी महत्वपूर्ण होंगे।
गेंदबाजी में बुमराह और शमी की जोड़ी
इंग्लैंड में हमेशा तेज गेंदबाजों पर काफी जिम्मेदारी रहती है जहां तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। तेज गेंदबाजी का जिम्मा जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के कंधों पर होगा। उसके अलावा मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा इन पर भी बड़ी जिम्मेदारी होगी।
इनके अलावा शार्दुल ठाकुर की भी टीम इंडिया (Team India) में वापसी हो सकती है जिन्होंने रणजी ट्रॉफी में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
संभावित टीम इंडिया स्क्वाड:
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, करूण नायर, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा
ALSO READ:जब IPL की इस फ्रेंचाइजी की मालकिन रोहित शर्मा पर हार गयी थी अपना दिल, हर हाल में करना चाहती थी शादी