आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) जीतने के बाद भारतीय टीम (Team India) ने 2 टी20 और 1 वनडे सीरीज खेली है. टी20 विश्व कप के बाद भारत ने लगातार 2 टी20 सीरीज जीती जिसमे भारत (IND vs ZIM) ने जिम्बाब्वे (Zimbabwe Cricket Team) को उसके घर में 4-1 से शिकस्त दी तो वहीं श्रीलंका की टीम (Srilanka Cricket Team) को 3-0 से टी20 सीरीज में मात दी. हालांकि भारत (Team India) को श्रीलंका (IND vs SL) के सामने वनडे सीरीज में 0-2 से शिकस्त झेलनी पड़ी.
आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को नया कोच बनाया गया था. बतौर कोच गौतम गंभीर ने 1 टी20 और 1 वनडे सीरीज में टीम इंडिया (Team India) का नेतृत्व किया, जिसमे टी20 में तो जीत मिली, लेकिन वनडे में शिकस्त झेलना पड़ा. अब बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ बतौर कोच गौतम गंभीर की पहली टेस्ट सीरीज होने वाली है, जिसमे उनका असली इम्तिहान होगा.
Team India की प्लेइंग 11 को लेकर शुरू हुई माथापच्ची
भारतीय कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टेंशन प्लेइंग 11 को लेकर बढ़ गई है. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की घोषणा सितंबर के पहले हफ्ते में होने की उम्मीद है. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट टीम के लिए टीम इंडिया (Team India) का चयन गौतम गंभीर और रोहित शर्मा की मौजूदगी में होगा. ऐसे में सभी के मन में ये सवाल है कि कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर किसे प्लेइंग 11 में मौका देंगे.
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए रोहित शर्मा ने कई युवा खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया था और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया था, लेकिन अब जब कई दिग्गज खिलाड़ी अपनी चोट से उबर कर वापस आ गये हैं, तो ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा की टेंशन बढ़ गई है.
श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत के फिट होने के बाद अब इंग्लैंड सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू करने वाले देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, सरफराज खान और ध्रुव जुरेल जैसे खिलाड़ियों में से कुछ की छुट्टी हो सकती है. अब ऐसे में ये देखना बेहद दिलचस्प होगा कि किसे टीम इंडिया की प्लेइंग में मौका मिलता है और किसे नजरअंदाज किया जाएगा.
केएल राहुल और सरफराज खान में कौन होगा बाहर?
बात करें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज की तो बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का खेलना तय माना जा रहा है, लेकिन ऐसे में केएल राहुल बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज तो टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे, तो उन्हें बतौर बल्लेबाज ही टीम में खेलना होगा.
हालांकि यहां भी केएल राहुल के लिए परेशानी है. केएल राहुल की सीधी टक्कर बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज खान से होगी. अनुभव के मामले में तो केएल राहुल सरफराज खान से काफी बेहतर हैं, लेकिन उनके हालिया प्रदर्शन की बात करें तो केएल राहुल ने 2023 से अब तक 8 पारियों में 32.38 की साधारण औसत से 259 रन बनाए हैं, जिसमे 1 शतक और 1 अर्द्धशतक शामिल है.
वहीं सरफराज खान की बात करें तो सरफराज खान ने इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था और इस दौरान 3 टेस्ट मैचों की 5 पारियों में उन्होंने 50 के शानदार औसत से 200 रन बनाए हैं, जिसमे 3 अर्द्धशतक शामिल हैं. ऐसे में अगर आंकड़ो की बात करें तो सरफराज खान के आंकड़े केएल राहुल से बेहतर हैं, लेकिन टीम मैनेजमेंट उन्हें ड्राप कर केएल राहुल के अनुभव के साथ जा सकती है.
ALSO READ: IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ फाइनल हुआ 15 सदस्यीय भारतीय टीम, बुमराह बाहर, शमी की वापसी