एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी के Team India और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। हाल ही में सीरीज का चौथा मुकाबला खेला गया। जहां दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ड्रॉ रहा। हालांकि ऐसे में यह सीरीज काफी रोमांचक मोड़ पर आ चुकी है अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिरकार 5वें में टेस्ट मुकाबले में कौन सी टीम जीत कर इस सीरीज को अपने नाम करती है। लेकिन इस बीच इंग्लैंड के मैदान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है दरअसल Team India का तेज गेंदबाज ने अचानक से इंग्लैंड से भारत लौटने का बड़ा फैसला लिया है क्या है पूरी खबर आई जानते हैं।
इंग्लैंड से भारत लौटे Team India का यह गेंदबाज
दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि Team India के तेज गेंदबाज खलील अहमद है। जो इस समय इंग्लैंड में खेली जा रही काउंटी क्रिकेट चैंपियनशिप में एक्सेस काउंटी क्लब के साथ जुड़े थे। जिन्होंने हाल ही में अपना एक्सेस काउंटी क्लब के साथ करार खत्म कर दिया है और व्यक्तिगत कारणों की वजह से वह भारत वापस लौट आए हैं। खलील अहमद ने जून 2025 में एक्सेस के साथ दो महीने का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। इस कॉन्ट्रैक्ट के 6 फर्स्ट क्लास मुकाबला और 10 लिस्ट ए मुकाबला खेलने की बात हुई थी। खलील केवल दो फर्स्ट क्लास मुकाबला ही खेल पाए हैं जिसमें उन्होंने चार विकेट लिए थे।
Club Statement: Khaleel Ahmed.
Essex Cricket can confirm that Khaleel Ahmed has made the decision to return home for personal reasons and will be ending his time with the Club.
➡️ https://t.co/fc0liAGcUa pic.twitter.com/BQVm5f98Bp
— Essex Cricket (@EssexCricket) July 28, 2025
एक्सेस क्लब ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
दरअसल एक्सेस क्लब ने खलील अहमद के अचानक वापसी के फैसले का सम्मान करते हुए सोशल मीडिया पर एक बयान जारी किया है जहां उन्होंने कहा है हालांकि हमें उनके जाने का दुख है लेकिन हम खलील के फैसले का पूरा समर्थन करते हैं। उन्होंने हमारे लिए दो मैचों में अपना योगदान दिया है हम उसके लिए आभारी है और भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं भी देते हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में खलील अहमद के आंकड़े
खलील अहमद में के अगर इंटरनेशनल आंकड़ों की बात करें तो भारत के लिए उन्होंने लिमिटेड ओवर फॉर्मेट से डेब्यू किया है। लेकिन टेस्ट में उनका डेब्यू होना अभी बाकी है। वनडे में खलील ने 11 मुकाबला खेलते हुए 15 विकेट लिए हैं। जबकि T20 में उन्होंने 16 मैचों में 18 विकेट लिए हैं खाली ने भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला 2024 में श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज के दौरान खेला था।