Team India: इस वक्त देखा जाए तो टीम इंडिया के कई ऐसे सीनियर खिलाड़ी है जो लगातार खराब प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं और कई मौके मिलने के बावजूद भी उनके प्रदर्शन में कोई सुधार नजर नहीं आ रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि अब लगातार फ्लॉप शो के बाद टीम इंडिया का एक दिग्गज खिलाडी़ अपने सात मैचों के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकता है.
हालांकि यह बात क्रिकेट फैंस को बिल्कुल भी रास नहीं आएगी क्योंकि इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया (Team India) के लिए बल्लेबाजी करते हुए कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं. ऐसे में इस खिलाड़ी के संन्यास के बाद तो उनके फैंस के आंखों से आंसू ही नहीं रुकेंगे. आपको बता दें कि बीते कुछ टूर्नामेंट और सीरीज में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन को देखने के बाद अब मैनेजमेंट नहीं चाहती है कि भविष्य में टीम इंडिया इस तरह की स्थिति का सामना करे. यही वजह है कि अब एक खिलाड़ी खुद ही संन्यास का ऐलान बहुत जल्द कर सकता है.
Team India: बस 7 मैंचो का मेहमान है भारत का ये खिलाड़ी
हम टीम इंडिया के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं रोहित शर्मा है जिनका नाम सबसे ऊपर चल रहा है. भारत के कप्तान लगातार खराब फार्म से जूझ रहे हैं जो अपने बल्ले से रन बनाने में काफी संघर्ष करते नजर आ रहे है. इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में भले ही टीम इंडिया (Team India) ने जीत लिया, लेकिन रोहित शर्मा 7 गेंदो में सिर्फ सात रन बनाकर आउट हो गए जिसके बाद एक बार फिर से उनके संन्यास की चर्चा तेज हो चुकी है. ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा को अपने आप को साबित करने के लिए मात्र सात मैंचो का वक्त मिलेगा.
अगर वह इस दौरान शानदार प्रदर्शन नहीं करते हैं तो वह खुद ही संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. हालांकि यह कोई पहली बार नहीं है. इससे पहले भी रोहित शर्मा के साथ-साथ कई सीनियर खिलाड़ी इस तरह के खराब दौर से गुजरे हैं लेकिन बढ़ते कंपटीशन को लेकर अब इन खिलाड़ियों को ज्यादा मौके नहीं मिलेंगे.
हालांकि मैनेजमेंट भी अभी उनके संन्यास को लेकर किसी तरह से खुलकर बात नहीं कर रहा है. रोहित शर्मा की अगर पिछले 16 परियों की बात करें तो इंटरनेशनल क्रिकेट की 16 पारियों में वह 166 रन बना पाए जिसमें केवल एक अर्धशतक शामिल है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी रहे पूरी तरह फ्लॉप
रोहित शर्मा का यह खराब प्रदर्शन पिछले कई महीनो से बरकरार है. पिछले साल दिसंबर में भारत (Team India) और ऑस्ट्रेलिया के बीच जो पांच मैंचों की टेस्ट सीरीज खेली गई, उसमें रोहित शर्मा पहले मैच का हिस्सा नहीं थे लेकिन तीन मैचों की पांच पारियों में वह केवल 34 रन बना पाए. इसके बाद से ही उन्हें उनके बल्लेबाजी के लिए ट्रोल दिया जा रहा है.
अब इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में दो रन बनाकर सस्ते में आउट होना, यह दर्शा रहा है कि वह अपने बल्ले से पूरी तरह नाकाम नजर आ रहे हैं और लाख कोशिश के बावजूद भी वह इस स्थिती से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. ऐसे में इस खिलाड़ी के पास अपने आप को साबित करने का चैंपियंस ट्रॉफी तक ही मौका है.
ALSO READ: उन्मुक्त चंद की राह पर चले ये 2 खिलाड़ी टीम इंडिया में मौका न मिलने पर कनाडा से खेलने का किया फैसला