भारत बनाम इंग्लैंड के बीच अभी वनडे मैच खेला जा रहा है. इसके बाद भारत को चैंपियंस ट्रॉफी खेलना है. भारतीय टीम का टी20 सीरीज में जहाँ बेहतरीन प्रदर्शन रहा है वही पिछले कुछ मैच वनडे और टेस्ट में बेहद ही खराब प्रदर्शन रहा है. ऐसे में भारतीय टीम के पास अगला चैलेंज चैंपियंस ट्रॉफी का है. अभी भारतीय टीम को पिछले कुछ सीरीज में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है.
रोहित शर्मा के कप्तानी में लगतार पॉइंट टेबल में टॉप पर रहने के बाद भारत इस बार WTC फाइनल में प्रवेश भी नहीं कर सका है. वही पिछले साल खेले गये 3 वनडे मैच में भी श्रीलंका ने बुरी तरह हराया है. अब टीम इंडिया की कप्तानी को लेकर बाड़ी खबर सामने आई है.
BCCI का बड़ा फैसला, रोहित शर्मा के बाद यह खिलाड़ी नया कप्तान
भारत बनाम इंग्लैंड के बीच वनडे मैच खेला गया इस सीरीज में रोहित शर्मा ही कप्तान है. लेकिन अब उनका फॉर्म टीम के लिए मुसीबत बन चुका है. रोहित शर्मा का ना टेस्ट में बल्ला चल रहा है और नाही वनडे में. इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में रोहित महज 2 रन बनाकर आउट हुए इसी के साथ उनके पिछले 10 इनिंग की बात करे तो वह महज 11 औसत से रन बना रहे है.
इसमें मात्र एक अर्धशतक जड़ा है. ऐसे में भारत के सामने चैंपियंस ट्रॉफी यानी मिनी विश्वकप खेला जा रहा है. उससे पहले कप्तान का यह फॉर्म भारत को बड़े संकट में डाल सकती है लेकिन BCCI तैयारी कर चुकी है. और वनडे में भी रोहित की जगह किसी और को कप्तान बनाने की तैयारी कर रही है.
भारतीय वनडे टीम के नए कप्तान का नाम फाइनल
भारतीय टीम से वनडे की कप्तानी रोहित से छीन ले जायेगी एक रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में बेहतर नहीं कर पाए तो चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया यदि चैंपियंस ट्रॉफी में बढ़िया प्रदर्शन नहीं कर पाती है तो हार्दिक नए कप्तान बन सकते हैं.
रिपोर्ट में बताया गया कि ‘हेड कोच गौतम गंभीर चाहते थे कि हार्दिक पांड्या उपकप्तान बनें, लेकिन रोहित शर्मा और अजीत अगरकर चाहते थे कि शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया जाए. इस बीच यह भी बताया गया कि सूर्यकुमार यादव की फॉर्म को देखते हुए ऐसा भी संभव है कि टी20 टीम की कमान भी हार्दिक के हाथों में सौंपी जा सकती है’.