Gautam Gambhir Team India

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के बाद Team India पर बहुत बड़े-बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं। खासकर दोनों ही टेस्ट मैच में जि तरह से टीम इंडिया की बल्लेबाजी बुरी तरह से फेल हुई उससे टीम मैनेजमेंट और बीसीसीआई की चिंता बढ़ गई है। हालांकि 2 बल्लेबाज ऐसे हैं, जो टीम इंडिया की ताकत को आसानी से दोगुनी करने का दम रखते हैं, लेकिन फिर से मैनेजमेंट उन्हें बार-बार इंग्रोर कर रही है।

Team India को है इन 2 बल्लेबाजो की जरूरत

बैंगलोर और पुणे टेस्ट मैच में जिस अंदाज में Team India के बल्लेबाजों की पोल खुली है। उससे साफ हो गया है कि मौजूदा टीम में बहुत अच्छा स्पिन खेलने वाले बल्लेबाज नहीं नजर आ रहे हैं। जिसके कारण ही न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है।

इसके बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में जाकर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी हैं, जहाँ पर टीम को ऐसे बल्लेबाज की जरूरत है जो एक छोर को संभाल सके। जिसके कारण इन 2 बल्लेबाज को मौका मिलना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और ये दोनों ही बल्लेबाजों को एक बार फिर से नजरअंदाज कर दिया गया है। जो टीम इंडिया के लिए एक बड़ी गलती साबित हो सकता है।

चेतेश्वर पुजारा

नंबर 3 पर मौजूदा समय में शुभमन गिल खेलते हुए नजर आ रहे हैं, जोकि लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। वहीं इस स्थान के बड़े सुपरस्टार रहे चेतेश्वर पुजारा घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। पुजारा ने आखिरी 2 बार जब ऑस्ट्रेलिया में जीत दर्ज की थी तो पुजारा ही Team India के सबसे बड़े हीरो बनकर सामने आए थे।

जिसके कारण इस खिलाड़ी की टीम में वापसी होनी चाहिए, जिससे सबसे बड़ी कमी को दूर किया जा सके। पुजारा ने अब तक टीम इंडिया के लिए 103 टेस्ट मैच में 43.61 के औसत से 7195 रन बनाए हैं। जिसमें कुल 19 शतक और 35 अर्धशतक भी शामिल है। पुजारा के आने से टीम की ताकत और अनुभव दोनों ही बढ़ जाएगा।

हनुमा विहारी

अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में जब टीम इंडिया ने साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में हराया था। उस समय हनुमा विहारी ने अपनी टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। जिसके कारण ही अब इस खिलाड़ी को भी फैंस बहुत ज्यादा याद कर रहे हैं। विहारी फिलहाल घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं, और लगातार रन भी बना रहे हैं।

हालांकि इसके भी Team India में उनकी वापसी नहीं हो पा रही है। अगर नंबर 6 पर हनुमा विहारी को टीम दोबारा मौका देती है, तो वो टीम को लगातार मैच जीतने में मदद कर सकते हैं। उन्होंने अब तक घरेलू क्रिकेट में 126 मैच खेलकर 50.97 की शानदार औसत से 9380 रन बनाए हैं।

ALSO READ: 0-2 से सीरीज हारने के बाद भी WTC FINAL खेलेगी टीम इंडिया, इन 4 टीमों का यहीं खत्म हुआ सफर, इस टीम से भारत का फाइनल होना लगभग तय!