IND vs SL TEAM INDIA GAUTAM GAMBHIR

भारत (Team India) और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच आज श्रीलंका (Srilanka Cricket Team) की मेजबानी में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारतीय टीम (Team India) को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया.

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अपने ओपनर्स (Shubman Gill and Yashasvi Jaiswal) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर 213 रन बनाए, जिसे श्रीलंका की टीम हासिल नही कर सकी और टीम को  रनों से हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ भारत (Team India) ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

भारतीय (Team India) ओपनर्स के बाद श्रीलंका में चमके कप्तान सूर्या

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम (Team India) के लिए शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने पारी की शुरुआत की. दोनों ही ओपनर्स ने भारत को सधी शुरुआत दी, भारत को पहला झटका शुभमन गिल के रूप में लगा. भारतीय उपकप्तान ने 16 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 34 रनों की पारी खेली. वहीं दूसरे ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 21 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 40 रन बनाए.

इन दोनों के आउट होने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भारतीय पारी को संभाला, इन दोनों बल्लेबाजो के बीच तीसरे विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी हुई, जिसमे कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों में 58 रनों का योगदान दिया.

बाकी के बल्लेबाजों में हार्दिक पंड्या ने 9, रियान पराग ने 7, रिंकू सिंह ने 1 रन और अक्षर पटेल ने 10 रनों का योगदान दिया, तो अर्शदीप सिंह के बल्ले से भी 1 रन निकला, जिसके बदौलत भारतीय टीम (Team India) ने 7 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 213 रन बनाए.

सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बाद ऋषभ पंत ने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ भारतीय पारी को संभाला और 33 गेंदों में 49 रनों का योगदान दिया. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 1 छक्का भी निकला.

श्रीलंका की तरफ से मथीशा पथिराना को सबसे ज्यादा 4 विकेट मिले.

ओपनर्स के शानदार शुरुआत के बाद दबाव में बिखरी श्रीलंका टीम

भारत द्वारा दिए गये लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम के लिए पारी की शुरुआत पथुम निशांका और कुसल मेंडिस ने किया. पथुम निशांका ने 48 गेंदों में 79 रन बनाए, तो वहीं कुसल मेंडिस ने 27 गेंदों में 45 रन ठोक डाले. इन दोनों ही बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी कर भारत पर दबाव बनाना शुरू कर दिया.

श्रीलंका को पहला झटका कुसल मेंडिस के रूप में लगा, इसके बाद कुसल परेरा और पथुम निशांका ने भारतीय गेंदबाजों की खबर लेना चालू रखा. इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 51 रनों की साझेदारी हुई, खतरनाक साबित हो रही इस साझेदारी को अक्षर पटेल ने तोड़ा. इसके बाद तो भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका के बल्लेबाजों को टिकने का मौका नहीं दिया.

कुसल परेरा ने 20 रन तो कामिन्दु मेंडिस ने 12 रन बनाए, इसके बाद आने वाला कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने नहीं टिक सका और भारत ने 4 गेंद शेष रहते ही श्रीलंका की पूरी पारी को समेत 43 रनों से मैच अपने नाम कर लिया.

भारत (Team India) की तरफ से रियान पराग को सबसे ज्यादा 3 तो अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल को 2-2 विकेट मिले, वहीं मोहम्मद सिराज और रवि बिश्नोई ने 1-1 विकेट हासिल किया.

ALSO READ: आईपीएल से पहले राहुल द्रविड़ की बेटे समित द्रविड़ की चमकी किस्मत, पहली बार इतनी बड़ी टीम ने ख़रीदा, मिले इतने पैसे