भारतीय टीम (Team India) अभी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के बिच 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy 2024-25) खेली जा रही है. भारतीय टीम अब तक 3 मैचों के बाद सीरीज में 1-1 से बराबरी पर है. भारतीय टीम (Team India) के लिए ये सीरीज बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि भारतीय टीम को अगर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (ICC World Test Championship 2023-25 Final) खेलना है, तो उसे बाकी बचे दोनों मैचों में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी.
भारतीय टीम ने बाकी 2 टेस्ट मैचों के लिए नई टीम का ऐलान किया है. रविचन्द्र अश्विन (Ravichandran Ashwin) के बाहर होने के बाद तनुष कोटियान (Tanush Kotian) को जगह दी गई है. हालाँकि इसी बीच भारतीय खेमे से एक बुरी खबर सामने आ रही है. भारतीय टीम (Team India) का सबसे धाकड़ गेंदबाज चोट की वजह से अंतिम 2 टेस्ट मैचों से बाहर हो गया है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम 2 टेस्ट से बाहर हुआ Team India का ये खिलाड़ी
भारतीय टीम (Team India) जब से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई है, टीम इंडिया के सामने सबसे बड़ी परेशानी तेज गेंदबाजी को लेकर आई है. जसप्रीत बुमराह को छोड़कर कोई दूसरा गेंदबाज कुछ ख़ास नही कर सका है. ऐसे में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में मोहम्मद शमी की कमी खल रही है. हालाँकि अब बीसीसीआई ने मोहम्मद शमी कि फिटनेस पर अपडेट दिया है और बीसीसीआई के इस अपडेट से कई क्रिकेट फैंस का दिल टूट गया है.
बीसीसीआई ने मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की चोट पर अपडेट देते हुए कहा कि
“शमी ने नवंबर में मध्यप्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में मुकाबले बंगाल के लिए 43 ओवर फेंके थे. इसके बाद उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में नौ मैच खेले थे. उन्होंने साथ में ही कई अतिरिक्त एडिशनल बॉलिंग सेशन में भी हिस्सा लिया. इस वजह से उनके जॉइंट पर दबाव पड़ा था. इस वजह से उनके बाएं घुटने में थोड़ी सूजन आ गई है, ऐसे लंबे समय तक गेंदबाजी करने की वजह से होता है.”
बीसीसीआई ने मोहम्मद शमी के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर होने की अपडेट देते हुए कहा कि
“मौजूदा मेडिकल एसिसेमेंट के अनुसार, शमी के घुटने को रिकवर होने और गेंदबाजी का लोड लेने में समय लगेगा. इस वजह से उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बचे हुए दोनों मैचों के लिए फिट नहीं माना गया है.”
विश्व कप 2023 के बाद से ही बाहर हैं मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी को आईसीसी विश्व कप 2023 में मौका दिया गया था, लेकिन उन्हें टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग इलेवन में मौका नही मिल रहा था. हार्दिक पंड्या के चोटिल होने के बाद मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया और उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे.
विश्व कप 2023 के दौरान मोहम्मद शमी के टखने में चोट लग गई थी और उन्होंने पूरा विश्व कप इंजेक्शन लेकर खेला, इसके बाद उन्होंने अपना सर्जरी कराया और उसके बाद से वो आईपीएल 2024 और फिर एशिया कप एवं टी20 विश्व कप से बाहर रहे. अब इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से मोहम्मद शमी एक बार फिर मैदान पर वापसी कर सकते हैं.